शिमला ! निर्धारित स्थानों के अलावा चालक और क्लीनर अपने ट्रक से नहीं उतरेंगे-कृषि मंत्री !

0
3306
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले पर अब हिमाचल भी अलर्ट हो गया है ! हिमाचल से ट्रकों में सब्जियां ले जाने और वापस ट्रक लाने को लेकर कृषि मंत्री ने आदेश देते हुए कहा है कि निर्धारित स्थानों के अलावा कहीं भी चालक और क्लीनर अपने ट्रक से नहीं उतरेंगे और आजादपुर सब्जी मंडी में भी ट्रक नहीं ले जाए जाएंगे ! सब्जी मंडी के बाहर से ही सब्जियां पलटी की जाएगी !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल वापस लौटने पर भी सब्जी मंडियों में ड्राइवर और क्लीनर को अपने ट्रकों में ही बैठने के निर्देश दिये गए है ! मटर और गोभी हिमाचल से बाहर की भेजी जा रही है ! अब तक 1 लाख क्विंटल मटर और गोभी का उत्पाद प्रदेश से बाहर सप्लाई हो चूका है ! लेकिन किसानों को कोरोना के चलते उचित दाम नहीं मिल पा रहे है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! 01 मई 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखसुंदरनगर ! छलांग वाले व्यक्ति की लाश बीबीएमबी जलाशय से बरामद हुई !