चौपाल क्षेत्र के लोगों ने कोविड-19 फंड में दिया 28 लाख रुपये का अंशदान !

0
2247
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां विभिन्न कोविड-19 फंड के लिए 28.41 लाख रुपये के चैक भेंट किए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मुख्यमंत्री को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए उत्तेज सिंह ने 15,01,000 रुपये, चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने 1.21 लाख रुपये, मां कधासन गांव देउठी (बलसन) ने 51 हजार रुपये, चूड़ेश्वर सेवा समिति चैपाल ने 5.51 लाख रुपये, मैसर्ज अन्नपूर्णा एप्पल एसोसिएटस में 51 हजार, गांव मड़ावग के राकेश छाजटा ने 40 हजार रुपये, मुस्लिम सिटीजन ग्रुप कुम्दा देवट ने 35,500 रुपये, कमला चैहान ने 21,000 रुपये तथा चूड़ेश्वर स्पोर्टस एंड कल्चरल क्लब चैपाल ने 21,000 रुपये के चैक भेंट किये।

चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कोविड-19 पीएम केयर्ज फंड के लिए भी 1.11 लाख रुपये का अंशदान दिया। त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने दो लाख रुपये तथा मड़ावग गांव के राकेश छाजटा ने भी इस फंड के लिए 11,000 रुपये का अंशदान दिया।

इसके अतिरिक्त एसडीएम चौपाल कोविड-19 केयर फंड के लिए त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने 1.78 लाख रुपये तथा बलबीर सिंह वर्मा ने 51,000 रुपये का अंशदान दिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमीडियाकर्मी भी कोरोना फाइटर्स जैसा सम्मान और सुरक्षा पाने के हकदार – डॉ मामराज पुंडीर ।
अगला लेख!! राशिफल 26 अप्रैल 2020 रविवार !!