शिमला ! विपक्षी दल महामारी से निपटने के सरकारों का सहयोग दे -रणधीर शर्मा !

0
1389
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश भाजपा आपदा के समय राजनीति करने की कडी निन्दा करती है ।आज भाजपा के प्रदेश मुख्यप्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि कारोना महामारी एक ऐसी आपदा है जिसने आज पूरे विश्व को अपना शिकार बना रखा है और हमारा देश भी उससे अच्छूता नहीं रहा है । शर्मा ने कहा संकट की इस घड़ी में आवश्यकता तो इस बात की है कि सभी लोग अपने राजनैतिक व अन्य मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर इस भंयकर महामारी से निपटने के लिए काम करते , परन्तु हिमाचल प्रदेश के विपक्षी दलों के नेता ऐसा करने के बजाय अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मुख्यप्रवक्ता ने कहा कि आज ऐसा करके ये नेता जनता का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं और जनता के बीच हास्य का पात्र भी बन रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कदम उठाए हैं उनकी सराहना न केवल हमारे देश में हो रही है अपितु अनेक देशों और विश्वस्तरीय संस्थाओं ने भी उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने जहां एक ओर जनता कर्फ्यू और लाकडाउन लगा कर कारोना महामारी से निपटने के लिए ठोस कदम उठाया वहीं दूसरी ओर इस स्थिति से प्रभावित जनता विशेषकर गरीब लोगों के लिए एक लाख सतर हजार करोड़ रुपए का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया , जिसके लाभ लोगों को मिल रहे हैं। आज देश के हर गरीब आदमी को 5 किलोग्राम आटा , 5 किलोग्राम चावल व एक किलो दाल मुफ्त में मिल रही है । जन धन योजना के महिला खाता धारकों के खाते में 500-500 रुपए , मनरेगा मजदूरों और किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपए और उज्जवला योजना के लाभार्थियों के खाते में भी एक-एक सिलेंडर के पैसे डाल दिए गए हैं । हिमाचल सरकार ने भी प्रदेश के लोगों को तीन महीने का सस्ता राशन उपलब्ध करवा दिया है एवं प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी मामले स्वीकृत कर सभी को धनराशि भी जारी कर दी गई है ।

शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विपक्षी दलों के नेताओं से कारोना महामारी से निपटने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारों को अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! 20 अप्रैल 2020 को मंडी जिले में फल व सब्जियों के दाम ।
अगला लेखसरकाघाट ! कामेश्वर देव जी के मंदिर के पुजारी स्वामी ओमानन्द गिरी ने राहतकोष में 50 हजार दिए ।