मंडी ! बगस्याड में सामने आया संदिग्ध मरीज ,नेरचैक मेडिकल काॅलेज रैफर !

0
4359
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! वहीं कोरोना संक्रमण के मामले से जुडी एक अहम् खबर मण्डी जिला से आ रही हैं, स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मण्डी जिला के अंतर्गत आने वाले सिविल हाॅस्पिटल बगस्याड में सूबह के समय बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति उपचार के लिये आया, तो जांच में सामने आया कि वह व्यक्ति शिकावरी का निवासी हैं और वहं चण्डीगढ मोहाली में रहता था । सी एम ओ मण्डी डा0 जीवानद चैहान ने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा था और उसे नेरचैाक मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया हैं जहां उसके स्वास्थ्य की जांच की जा रही हैं। उन्होने बताया कि उसके सैंपल टाण्डा मैडिकल काॅलेज जांच के लिये भेजे जायेगें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मण्डी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीवानंद चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि 15 तारीख को वह व्यक्ति मोहाली से मनाली गया, और 21 तारीख को अपने गांव शिकावरी पंहुचा। डा जीवानद चैळान ने बताया कि एसीएफ एक्टिविटी के दौरान उस व्यकित ने स्वास्थ्य विभाग केा यह जानकारी नही दी कि वहं मोहाली से लौटा है, और अब उस व्यक्ति को नेरचैक मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया हैं वहां पर उसके स्वास्थ्य की जांच की जा रही हैं और टैस्टिंग के लिये उसके सैंपल टांण्डा भेजे जायेगें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! 15 हजार पैट,पैरा और पीटीए शिक्षकों को राहत का फैसला स्वागत योग्य – शिक्षा मंत्री !
अगला लेखशिमला ! पंचायत प्रधानों को दिए सख्त आदेश !