जिला चम्बा से भेजे गए 9 लोगो के सैंपल।

0
1818
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा ! जिला चंबा से सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित करीब 9 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए टांडा भेजे गए हैं। सबसे अधिक तीसा से तीन सैंपल एकत्र हुए हैं। वहीं किलाड़ से भी तीन सैंपल भजे गए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा दो सैंपल तथा एक सैंपल चूड़ी ब्लॉक से दोहराया गया। चुड़ी ब्लॉक से भेजे गए सैंपल की रिर्पोट न आने के कारण दोबारा भेजा गया है। जिले में अब हर ब्लॉक में खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला किसी तरह भी छुपा न रहे।

सैंपल को जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो और किसी के मन में कोई संदेह न रहे। मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि चंबा से 9 लोगों के सैंपल एकत्र करके भेजे गए हैं। वहीं चंबा से बीते वीरवार को भेजे गए रिर्पोट का भी इंतजार है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखअंजुमन इस्लामियां समिति चंबा ने दान की एक लाख की राशि ।
अगला लेखपावर टिलर से काम कर रहा युवक संतुलन बिगड़ने से गिरा।