शिमला ! हिमाचल में सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर लगी रोक !

0
1011
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल में सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर लगी रोक लगा दी है ! राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है की कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते ये फैसला किया गया है ! धुआं रहित तम्बाकू के थूकने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आदेश नहीं माने तो हिमाचल एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी ! इसमें चबाया हुआ पान मसाला, सुपारी, गुटका और अन्य गैर तम्बाकू उत्पाद भी रहेंगे शामिल है ! सरकार ने उपयोग, वितरण और उत्पादन पर भी रोक लगाई है अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने ये आदेश जारी किए  है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! वनकाटुओं ने देवदार के हरे पेड पर चलाई कुल्हाडी।
अगला लेखचम्बा ! तलाशी के दौरान बरामद की गई 40 अवैध क्लोनैपम की गोलियां ।