जवाली में कर्फ्यू पास के लिए अव नहीं जाना पड़ेगा एसडीएम आफिस !

0
2508
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ज्वाली ! पूरे देश में 21 दिन लोकडाउन के चलते   कोरोना वायरस की इस आपदा की घड़ी में जरूरी सेवाओं में जुटे लोगों को अब कर्फ्यू पास के लिए एसडीएम आफिस नहीं जाना पड़ेगा। जवाली में उपमंडल अधिकारियों ने इसके लिए वाहट्ऐप के माध्यम से व्यवस्था की है। इसके लिए बाकायदा नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों में लोग एक फार्म को भरकर पास के लिए आवेदन कर रहे हैं। यह पास कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों, जरूरी चीजों की सप्लाई में लगे लोगों, पत्रकारों या फिर किसी गंभीर स्थिति में जरूरत पड़ने पर बनाए जा सकते है या फिर जरूरतमंद लोगों को आवाजाही के उपलब्ध हो पाएंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ज्वाली में कहां करें संपर्क !!

लोग ऐसी अनुमति प्राप्त करने के लिए एक आवेदन और जरूरी दस्तावेज जवाली एसडीएम कार्यालय के कंट्रोल रूम में वाट्सऐप नंबर 8628844108 में भेज सकते हैं। जवाली कार्यालय की तरफ से एक आवेदन फार्म भी दिया गया है। इसे आप भरकर भेजें।

जवाली एसडीएम कार्यालय के अनुसार जरूरत मंद लोगों को कर्फ्यू के दौरान आवाजाही की अनुमति के लिए एक साधारण तरीके से आवेदन व जरूरी दस्तावेज वाट्सऐप नंबर9816322015, 9459058449,8894028472 पर भेज सकते हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! मजदूरों पर कहर बनकर बरप रहा कोरोना कर्फ़्यू !
अगला लेखशिमला ! प्रशासन घर बैठे शहर की जनता को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी देगा।