मंडी ! कर्फ्यू का असर – प्रवासी फेरी वालो के परिवार को रोटी का संकट।

0
6495
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्दरनगर ! कोरोना वायरस के विश्व्यापी फैलाव को नियंत्रण करने के मकसद से देश मे लगाए कर्फ्यू का असर आम जनता पर पड़ना शुरू हो गया है।ऐसा ही मामला सामने आया है सुन्दरनगर -मण्डी एनएच पर स्तिथ भोर कस्बे से ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बन्द के चलते प्रवासी फेरी वाले के पाँच सदश्य परिवार को रोटी का संकट पैदा हो गया है। पैसा न होने के चलते पिछले 24 घण्टे से घर मे राशन ना होने पर घर मे चूल्हा नही जल पाया है।मामले की जानकारी देते हुए भोर से मुस्कान सैनी ने बताया कि बंटी व लक्ष्मी अपने तीन छोटे बच्चो प्रीति 11 ,अमनवीर 6 सुखमनील कौर 9 पंजाब के सदाव्रत गाँव तहसील रोपड़ से आए है।लेकिन पिछले कई दिनों से रोजगार नही कर सके और अब उनके पास पैसे भी नही बचे।

वही मुस्कान सैनी द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसी संकट की घड़ी मे डाली गई हेल्प लाईन की पेशकश वाली पोस्ट के नम्बरो पर सम्पर्क किया गया तो गणेश उत्सव कमेटी के अध्यक्ष गोपाल अनेजा, व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी सहित राशन ,सब्जी व फ्रूट ले पहुचे गए और समान परिवार को सौंपा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! कर्फ्यू पर चाहिए सही जानकारी तो 9805970400 करें व्हाट्सअप – उपायुक्त !
अगला लेखजंजैहली ! केवल पुजारी द्वारा पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट बंद !