ड्राइविंग लाईसेंस का शैड्यूल रद्द, वाहनों की पासिंग होगी

0
5007
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर परिवहन विभाग चम्बा ने इस माह का ड्राइविंग टेस्ट शैड्यूल रद्द कर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि 31 मार्च तक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिए जाएंगे। जबकि वाहनों की पासिंग के शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पासिंग के दौरान विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि भीड़ एकत्रित न हो। कोरोना वायरस के बचाव हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के तहत यह निर्णय लिया गया है। हालांकि इन आदेशों में उन वाहन मालिकों को छूट दी गई है जोकि नए बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण 25 मार्च से पूर्व करवाएंगे। बीएस-4 वाहनों की खरीद करने वाले वाहन मालिक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय चम्बा पहुंचकर मोटर वाहन निरीक्षक से वाहनों का निरीक्षण करवा सकते हैं। आरटीओ ने कहा कि जल्द ही ड्राइविंग टेस्ट का आगामी शैड्यूल निर्धारित कर सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु एहतियात बरतने की अपील भी की है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहमीरपुर ! करोना वायरस के चलते लगा चैत्र मेलों पर प्रतिबंध।
अगला लेखजवाली ! सेनेटाइजर व मास्क को लेकर मेडिकल स्टोरों का जायजा लिया !