सुन्नी में मटमैले पीने के पानी की सप्लाई करने की शिकायत की !

0
2343
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! नगर पंचायत सुन्नी के लोगों ने जल शक्ति विभाग द्वारा सुन्नी में मटमैले पीने के पानी की सप्लाई करने की शिकायत तहसीलदार सुन्नी से की है। इस सिलसिले में व्यापार मंडल सुन्नी के प्रधान पवन गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार सुन्नी देव पाल चौहान से तहसील कार्यालय में मिला। लोगों की शिकायत है कि सुन्नी में जरा सी बारिश होते ही जल शक्ति विभाग सुन्नी द्वारा दी जा रही पेयजल सप्लाई का पानी मटमैला हो जाता है । यह पानी बिल्कुल भी पीने लायक नहीं होता इससे क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा बना रहता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोगों का कहना है कि पानी को मुख्य स्त्रोत के पास से ही फिल्टर करने की आवश्यकता है जिससे स्टोर टैंक तक स्वच्छ और साफ पानी पहुंच सके। प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार सुन्नी से संबंधित विभाग को जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था को दुरुस्त कर स्वच्छ और साफ पेयजल की आपूर्ति करने की मांग की है। तहसीलदार देवपाल चौहान द्वारा जल शक्ति विभाग सुन्नी को पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने बारे तुरंत कार्रवाई के लिए ज्ञापन प्रेषित कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान पवन गुप्ता सहित महासचिव अमित वर्मा उपप्रधान सुनील शर्मा, विनोद शर्मा सदस्य श्रुतिका भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, लता, अंजना हरनोट, नीरू व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती !
अगला लेखसोलन ! कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन सजग – केसी चमन !