लाहौल ! घाटी के लोग अब 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं सेब बीमा कवर !

0
1500
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी के लोग अब 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं सेब बीमा कवर ! सेब बीमा कवर की अवधि बढ़ा कर राज्य सरकार ने लाहौल-स्पीति के वागवानो को बड़ी राहत दी है! अब बीमा कवर की अवधि 1 जनवरी से 31 जुलाई की बजाय 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है ! इससे जनजातीय लाहौल घाटी के सैकड़ों वागवानो को फायदा मिलेगा ! हालांकि बीमा कवर की बढ़ाई गई यह अवधि हिमाचल में केवल लाहौल स्पीति जिले में लागू की गई है ! अन्य जिलों में यह यथावत रखा गया है ! बागवानी निदेशालय ने इस संदर्भ में वाकयदा बीमा कम्पनी के साथ सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को इस की सूचना दी है ! बागवानी विभाग के अनुसार घाटी में करीब दो हजार हैक्टेयर भूमि पर सेब के बगीचे हैं ! लाहौल-स्पीति में अक्तुबर महीने में सेब तैयार होना शुरू हो जाता है! ऐसे में अगस्त महीने के बाद ही सेब के नुक़सान होने की आंशका होती है ! इस मामले को लेकर बागवान विभाग ने राज्य सरकार और बीमा कम्पनी को अवगत कराया है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल! मजदूरों को घाटी के लिए जांच के बाद ही भेजा जाये !
अगला लेखराजगढ़ ! बर्फबारी व मूसलाधार वर्षा से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त !