सोलन ! जिला पुलिस अधीक्षक बद्दी को मिला लोगों का प्रतिनिधिमंडल !

0
2139
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी के निकटवर्ती क्षेत्र गुरूमाजरा में स्थानीय युवक शेरू खान पर अज्ञात नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले के मामले में कोई गिर तारी न होने के चलते लोगों में भारी रोष है। इस सिलसिले में स्थानीय ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दया राम रेंजर की अध्यक्षता में एसपी बद्दी रोहित मालपानी को मिला व इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों में दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दया राम रेंजर, किशनपुरा पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार, किशनपुरा पंचायत के पूर्व प्रधान योगराज भाटिया, पूर्व प्रधान ईश्वर ठाकुर, प्रेम चंद चौधरी, सोनी, अब्दुल पंच, नशीब चंद पंच, जयपाल, राम गोपाल, लायक राम, सद्दीक, बगा राम, पंच लालदीन व अन्य लोगों ने कहा कि 19 फरवरी को भी एसपी बद्दी को पूर्व विधायक रामकुमार की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मिला था और इस बारे में ज्ञापन दिया था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उस दौरान एसपी बद्दी ने आश्वासन दिया था कि पुलिस इस मामले के प्रति गंभीर है और इस मामले में दो दिनों के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उपरोक्त लोगों का कहना है एसपी बद्दी द्वारा आश्वासन देने पर लोगों की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी थी लेकिन अब करीबन एक महीना बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिर त से बाहर है। लोगों ने मांग की है कि इस मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से करवाई जाए ताकि पीडित को न्याय मिल सके। उपरोक्त लोगों ने पुलिस को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो लोगों को थाने का घेराव करने के लिए मजबूर होना पडेगा, जिसकी सारी जि मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस पर जिला पुलिस बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस फोन डिटेल, लोकेशन व डंप डाटा खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस गिर त में होगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी में नकली दवा बना रही कम्पनी पर छापा, कम्पनी सील !
अगला लेखमंडी ! कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, बस सतर्क रहें – उपायुक्त !