सैंज ! नई राहे नई मंजिल के तहत सैंज घाटी के अनेक पर्यटक स्थलों को किया जाएगा विकसित – सुरेंद्र शौरी

0
1380
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सैंज बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को ग्राम पंचायत रैला का दौरा किया ! भगवान लक्ष्मी नारायण के नव निर्मित गहनों के निर्माण के लिए डाले गए घाट में पहुच कर भगवान लक्ष्मी नारायण के चरणों मे शीश नवाया! विधायक सुरेन्द शौरी ने रैला पहुँच कर लोगो का दुख दर्द भी जाना ! भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण चन्द की माताजी व भाजपा कार्यकर्ता खेमराज के आकस्मिक निधन पर परिवार के साथ सम्बेदना व्यक्त की ! इसके वाद विधायक शौरी ने रूपी रैला वॉटर फॉल का निरीक्षण किया ! सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि रूपी रैला वाटर फॉल बहुत ही लुभावनी जगह है! इसे नई राहे नई मंजिल के तहत उभार जाएगा उन्होंने कहा है कि रैला पंचायत की आधे से ज्यादा एरिया विश्व धहरोहर नेशनल पॉर्क के अधीन आता है इस क्षेत्र के जीबा नाला रेज के तहत आने बाले प्रमुख स्थल मझान, आपगइन ,विडा, खनेदसू,मजूना थाच,दुआडा, रति थाती,लाहुली भाती, देशा हेना फूगू, बागरी, खनदाधार, पौड़वो का रोपड़ खंडा धार की उबलती रेत , सरटू, लक्ष्मीनारायण मंदिर रैला, धल्यारा कोठी, भटकण्डा, रयलु थाच ,सोचा योगिनी माता ,आदि अनेक ऐसे स्थल है जो बहुत ही मन भावक है इस स्थानों को शीघ्र ही नई राहे नई मंजिल के तहत उभार कर स्थानीय युबाओ को रोजगार के नए अवसर प्रदान किये जाएगा !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मौके पर उनके साथ बंजार मंडला अध्यक्ष बलदेब महंत, महामंत्री ढाले राम ठाकुर, उपाध्यक्ष शेर सिंह नेगी,सचिब लक्ष्मण नेगी,केशव राम, प्रीतम सिंह,सुरेंद्र नेगी , युबा नेता कुंदन,प्रदीप, दुर्गा सिंह, मेहर सिंह, किसान मोर्चा के सदस्य एबं वरिष्ठ भाजपा नेता सब्जा चन्द, आई टी सेल के प्रभारी पी के रॉयल, रैला इको टूरिज्म,के अध्यक्ष केहर सिंह , भाजपा बूथ अध्यक्ष जोगेंद्र सोनी, डाबे राम राणा, युबा हिन्दू वाहिनी जिला महामंत्री झाबे राम ठाकूर उपस्थित रहे !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखननखड़ी ! सरकार के दो साल का कार्यकाल पुरा होने पर हिम आधार लोक कला मंच ने चलाया जागरूकता अभियान।
अगला लेखसुन्नी ! आउट सोर्स कार्यकारिणी आईपीएच मंडल सुन्नी की बैठक आज आयोजित हुई !