सुंदरनगर ! जागरूकता ने बचाया ऑनलाइन ठगी होने से !

0
1476
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर के गांंव बह डाकघर सलवाणा निवासी रमेश चंंद ने कहा कि पिछले काफी समय से वह आनलाईन शापिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के माध्यम से उनके पोस्टल एडरेस पर फोन नंबर सहित एक लेटर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जब इस लेटर को खोला गया तो इसके अंदर पश्चिम बंगाल के न्यू अलीपुर कोलकाता की एक आनलाइन शापिंग कंपनी शापक्लूयज डाट काम प्राइवेट लिमिटेड का ग्राहक लेटर के साथ स्क्रैच एंड वीन कूपन मिला। उन्होंने कहा कि लेटर में पहले उन्हें एक लाख जीतने की जानकारी के साथ स्क्रैच कार्ड के नीचे 10 लाख और जीतने का झांसा दिया गया। उन्होंने कहा कि आए दिन आनलाइन ठगी की घटनाओं को सुनने के बाद उन्हें भी इस कूपन की सच्चाई को लेकर शक हुआ। इस पर उन्होंने कंपनी के ग्राहक लेटर पर दिए गए प्राइज हेल्पलाइन नंबर-9748157439 पर पड़ताल करने के लिए फोन से संपर्क किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके उपरांत उक्त नंबर पर किसी व्यक्ति द्वारा फोन उठाकर कूपन पर दिए गए रिडम्शन एसएमएस कोड उसे बताने को लेकर कहा गया। रिडम्शन एसएमएस कोड बताने के बाद व्यक्ति द्वारा एक लाख के साथ और 10 लाख जीतने की पुष्टि के साथ पीड़ित व्यक्ति को कंपनी के किसी अन्य बड़े अधिकारी का फोन जल्द ही उन्हें आने की जानकारी दी गई। इसके उपरांत कंपनी की ओर से एक महिला का फोन पीड़ित रमेश चंद को आया और उससे बैंक खाते की डिटेल, खाते से लींक फोन नंबर व आईएफएससी कोड बताने के साथ कंपनी के खाते में 7500 रुपए जमा करवाने को कहा गया। इस पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई। बेशक पीड़ित व्यक्ति की सूझबूझ ने तो उसे ठगी का शिकार होने से तो बचा लिया, लेकिन इस प्रकार से सरकारी विभाग को अपना जरिया बनाकर ठगी करने के इस मामले ने प्रदेश के लोगों के लिए चेतावनी दे दी है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा मामले की गंभीरता को लेकर प्रदेश पुलिस से इस प्रकार के ठग गिरोह के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि रमेश चंद निवासी सलवाणा द्वारा लेटर के माध्यम से उनके साथ ठगी करने का प्रयास करने को लेकर एक शिकायत पत्र सुंदरनगर थाना में प्राप्त हुआ है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! किंग जार्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेरचौक ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया !
अगला लेखघुमारवीं ! ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया !