मंडी ! डैहर के जंगलों से लापता भेड़ पालक मंडी के पुलघराट से 13 दिनों बाद बरामद !

0
1317
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी के डैहर के जंगलों से गत 22 जनवरी को एकाएक लापता हुए बरोट निवासी भेड़पालक को आखिरकार पुलिस द्वारा लापता होने के 13 दिनों बाद डैहर से 50 किलोमीटर दूर ज़िला मुख्यालय मंडी के पुलघराट से सकुशल बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को लापता भेड़पालक बिशनदास उम्र 39 वर्ष के पुत्र ने डैहर पुलिस में प्राथमिकता दर्ज करवाई थी कि उसके पिता भेड़ बकरियां लेकर डैहर के जंगलों में रुके थे व उसका पिता एकाएक जंगल से गायब हो गए है।जिसके बाद डैहर पुलिस ने परिजनों की संयुक्त टीम ने लापता को ढूंढने हेतु डैहर व आसपास के जंगलों में खूब तलाश की लेकिन भेड़ पालक का कोई आता पता नहीं चला। 4 फरवरी को लापता भेड़पालक को डैहर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मंडी के पुलघराट से सकुशल बरामद किया गया है।चौकी प्रभारी डैहर जगत राम ने बताया कि लापता भेड़पालक बिशनदास को मंडी में बरामद करने के बाद मंगलवार को ही उसके भाई सुखदेव के सपुर्द किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! वर्क इंस्पेक्टर के अकाउंट को हैक कर ठगों ने खाते से 80,000 रुपये उड़ाए !
अगला लेखबिलासपुर ! मदद के बहाने लोगों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया