सुंदरनगर ! 10 हजार एमएल अवैध लाहण बरामद, मामला दर्ज ।

0
1890
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर । पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत ताजा घटनाक्रम बीएसएल थाना पुलिस टीम ने थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा की अगुवाई में क्षेत्र के एक शराब माफिया को 10 हजार एमएल लाहण सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा रेड के दौरान लाहण बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले बर्तनों को भी कब्जा में लिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कंसा खड्ड से अवैध रूप से रेत व बजरी ला रहे 6 टिप्परों को भी कब्जा में लेकर 3 टिप्पर मालिकों से 21 हजार जुर्माना वसूला है। मामले में अन्य 3 टिप्परों के चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस टीम एसएचओ बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा के नेतृत्व में गश्त के दौरान धनोटू में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांंव सेगली निवासी जेठू राम पुत्र किरतू राम अपने घर पर अवैध शराब निकाल कर लोगों को बेचने का धंधा करता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस पर पुलिस टीम द्वारा रेडिंग पार्टी बनाकर आरोपी के घर दबिश दी गई। रेड के दौरान आरोपी के घर से 10 हजार एमएल लाहण इसे बनाने वाले बर्तनों सहित बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं खनन माफिया के खिलाफ बीएसएल कॉलोनी पुलिस द्वारा विशेष कार्रवाई के दौरान एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा की अगवाई में कंसा खड्ड से अवैध रूप से लाए जा रहे रेत के 6 टिप्परों का चालान कर कब्जा में लिया गया है। मामले में 3 टिप्पर मालिकों द्वारा जुर्माना भर दिया गया है। अन्य 3 टिप्परों के चालान न्यायालय को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! किसानों की अनदेखी नहीं होगी – मंत्री डॉ राम लाल मार्कंडेय !
अगला लेखबिलासपुर ! 34:85 ग्राम चरस के साथ एक गरिफ्तार !