- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 27 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! नालागढ़ की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स कंपनी ने अपने आस पास के गांवो में सुधार करने और जागरूकता के लिए एक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में कंपनी के अधिकारियों ने विभिन्न पांच गांवों का दौरा किया जिसमें ढाणा से किला प्लासी से मंझौली तक एरिया शामिल था। इस दौरान नारा दिया गया था कि हेलो-आई एम फाइन, हम सबका एक ही नारा साफ सुथरा हो गांव हमारा। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व गांव को साफ सुथरा रखने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कंपनी जीएम वाई एस गुलेरिया व आशीष जिंदल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वाई एस गुलेरिया ने बताया कि कंपनी का एक ही मानना है कि हमें अपने घरों के साथ पूरे गांव को भी साफ रखना है। गंदगी वहां फेंकी जाए जहां स्थान चिन्हित हो। पेयजल के स्रोतों को दूषित न किया जाए। अपने घरों का गंदा पानी सड़कों व नालियों पर न फेंका जाए। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 27 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! नालागढ़ की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स कंपनी ने अपने आस पास के गांवो में सुधार करने और जागरूकता के लिए एक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में कंपनी के अधिकारियों ने विभिन्न पांच गांवों का दौरा किया जिसमें ढाणा से किला प्लासी से मंझौली तक एरिया शामिल था। इस दौरान नारा दिया गया था कि हेलो-आई एम फाइन, हम सबका एक ही नारा साफ सुथरा हो गांव हमारा। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व गांव को साफ सुथरा रखने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कंपनी जीएम वाई एस गुलेरिया व आशीष जिंदल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वाई एस गुलेरिया ने बताया कि कंपनी का एक ही मानना है कि हमें अपने घरों के साथ पूरे गांव को भी साफ रखना है। गंदगी वहां फेंकी जाए जहां स्थान चिन्हित हो। पेयजल के स्रोतों को दूषित न किया जाए। अपने घरों का गंदा पानी सड़कों व नालियों पर न फेंका जाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -