- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,23 दिसंबर ! सोलन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रशासन और व्यापार मंडल में विवाद उपज गया था । जिसके बाद उपायुक्त सोलन ने व्यापार मंडल के साथ बैठक कर व्यपारियों को अपनी आपत्ती दर्ज करवाने को कहा है यदि नाजायज में किसी दुकानदार को तंग किया जा रहा है तो उसे उपायुक्त स्वयं देखेंगे। पहले प्रशासन जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटा रहा था अब निशानदेही की जा रही है व व्यपारियों को 20 दिन का समय दिया गया है कि वह 20 दिन में अपना अतिक्रमण हटाये अन्यथा प्रशासन 20 दिन बाद अपनी कार्यवाही अम्ल में लायेगा । इसके लिए व्यापार मंडल सोलन ने प्रषासन का आभार व्यक्त किया है कि प्रशासन ने उन्हें 20 दिन का समय दिया है। अन्यथा एक दम कार्यवाही से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया था। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुषल जेठी ने बताया कि उपायुक्त के साथ उनकी बैठक सार्थक रही व उपायुक्त ने कहा है कि यदि किसी को लगता है कि उनके साथ ज्याती हो रही है तो वह उन्हें बताये प्रशासन निशानदेही करने के 20 दिन बाद तब कार्यवाही अम्ल में लायेगा यदि व्यपारी अपना अतिक्रमण खुद नहीं हटाता । उन्होंने कहा कि व्यपारी भी अतिक्रमण के खिलाफ है लेकिन पहले की कार्यवाही से एक भय का माहौल था लेकिन अब 20 दिनों के समय से व्यापारी वर्ग षांत है। उन्होंने कहा वहीं दूसरी और उपमंडलाधिकारी कविता ठाकुर अपनी टीम के साथ निरन्तर निषानदेही कर रही है। जिस से सोलन षहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। हांलाकि अब जेसीबी रोकी गई है लेकिन निशानदेही की प्रकिया जारी है।
सोलन ,23 दिसंबर ! सोलन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रशासन और व्यापार मंडल में विवाद उपज गया था । जिसके बाद उपायुक्त सोलन ने व्यापार मंडल के साथ बैठक कर व्यपारियों को अपनी आपत्ती दर्ज करवाने को कहा है यदि नाजायज में किसी दुकानदार को तंग किया जा रहा है तो उसे उपायुक्त स्वयं देखेंगे।
पहले प्रशासन जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटा रहा था अब निशानदेही की जा रही है व व्यपारियों को 20 दिन का समय दिया गया है कि वह 20 दिन में अपना अतिक्रमण हटाये अन्यथा प्रशासन 20 दिन बाद अपनी कार्यवाही अम्ल में लायेगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके लिए व्यापार मंडल सोलन ने प्रषासन का आभार व्यक्त किया है कि प्रशासन ने उन्हें 20 दिन का समय दिया है। अन्यथा एक दम कार्यवाही से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया था। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुषल जेठी ने बताया कि उपायुक्त के साथ उनकी बैठक सार्थक रही व उपायुक्त ने कहा है कि यदि किसी को लगता है कि उनके साथ ज्याती हो रही है तो वह उन्हें बताये प्रशासन निशानदेही करने के 20 दिन बाद तब कार्यवाही अम्ल में लायेगा यदि व्यपारी अपना अतिक्रमण खुद नहीं हटाता ।
उन्होंने कहा कि व्यपारी भी अतिक्रमण के खिलाफ है लेकिन पहले की कार्यवाही से एक भय का माहौल था लेकिन अब 20 दिनों के समय से व्यापारी वर्ग षांत है। उन्होंने कहा वहीं दूसरी और उपमंडलाधिकारी कविता ठाकुर अपनी टीम के साथ निरन्तर निषानदेही कर रही है। जिस से सोलन षहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। हांलाकि अब जेसीबी रोकी गई है लेकिन निशानदेही की प्रकिया जारी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -