
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 22 अप्रैल ! शिमला लोकसभा सीट के प्रभारी एंव शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि सांसद सुरेश कश्यप अपने कार्य जनता के सामने गिनवाए ना की राम मंदिर व प्रधानमंत्री की बाते करे। रोहित ठाकुर ने बताया कि षिमला लोकसभा सीट के अंतर्गत करीब 900 पंचायते आती है अधिकतर पंचायतों में सांसद निधि का पैसा सुरेश कषयप ने नहीं दिया पैसा तो दूर की बात है सांसद के दर्शन तक पांच साल में जनता के लिये दुर्लभ हो गये थे। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं । इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल , मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी , संजय अवस्थी व षिमला लोकसभा सीट से प्रत्याषी विनोद सुल्तानपुरी भी उपस्थित रहे । सभी नेताओं ने भी सांसद सुरेश कश्यप के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया कि यहां की समस्यां केन्द्र तक ना पहुंचाने का आरोप लगाया व सांसद को नकारा सांसद बताया । व इस बार इस सीट से कॉग्रेस की जीत का षत प्रतिषत दावा किया । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि कॉग्रेस पार्टी एक वर्ष की उपलब्धियां व सांसद की नाकामियों को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में जायेगी व जनता को कॉग्रेस की उपलब्धियों के साथ सांसद की नाकामी बतायेगी । उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेंत्र से योगय उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के लिए सभी कार्यकर्ता मंत्री सीपीएस एकजुटता से कार्य करेंगे। वहीं शिमला लोकसभा सीट से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने बताया कि वह बडी निडरता से अपनी आवाज संसद में उठायेगे। उन्होंने कहा कि सडके, पानी सहित जो भी समस्यां षिमला लोकसभा में होगी उसे वह पूरा करेंगे। व चुनावांे से पहले जनता के बीच जाकर सभी की समस्याओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
सोलन , 22 अप्रैल ! शिमला लोकसभा सीट के प्रभारी एंव शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि सांसद सुरेश कश्यप अपने कार्य जनता के सामने गिनवाए ना की राम मंदिर व प्रधानमंत्री की बाते करे।
रोहित ठाकुर ने बताया कि षिमला लोकसभा सीट के अंतर्गत करीब 900 पंचायते आती है अधिकतर पंचायतों में सांसद निधि का पैसा सुरेश कषयप ने नहीं दिया पैसा तो दूर की बात है सांसद के दर्शन तक पांच साल में जनता के लिये दुर्लभ हो गये थे। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल , मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी , संजय अवस्थी व षिमला लोकसभा सीट से प्रत्याषी विनोद सुल्तानपुरी भी उपस्थित रहे । सभी नेताओं ने भी सांसद सुरेश कश्यप के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया कि यहां की समस्यां केन्द्र तक ना पहुंचाने का आरोप लगाया व सांसद को नकारा सांसद बताया । व इस बार इस सीट से कॉग्रेस की जीत का षत प्रतिषत दावा किया ।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि कॉग्रेस पार्टी एक वर्ष की उपलब्धियां व सांसद की नाकामियों को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में जायेगी व जनता को कॉग्रेस की उपलब्धियों के साथ सांसद की नाकामी बतायेगी । उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेंत्र से योगय उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के लिए सभी कार्यकर्ता मंत्री सीपीएस एकजुटता से कार्य करेंगे।
वहीं शिमला लोकसभा सीट से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने बताया कि वह बडी निडरता से अपनी आवाज संसद में उठायेगे। उन्होंने कहा कि सडके, पानी सहित जो भी समस्यां षिमला लोकसभा में होगी उसे वह पूरा करेंगे। व चुनावांे से पहले जनता के बीच जाकर सभी की समस्याओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -