- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 27 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी की धूप बनाने वाली कंपनी के कामगारों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा और भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उद्योग के विरुद्ध नारेबाजी की। भारतीय मजदूर संघ राज्य उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल ने कहा कि उद्योग मालिक जल्दी से जल्दी आकर सभी कामगारों को वापिस उनकी नौकरी पर रखें। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राजू भारद्वाज ने कहा कि अगर उद्योग मालिक ने निकाले गए कामगारों को नौकरी पर वापिस नहीं रखा तो भारतीय मजदूर संघ उद्योग के गेट पर धरना प्रदर्शन और तेज कर दिया जाएगा सभी कामगार 5 साल से 10-12 साल उद्योग में कार्य कर रहे हैं। इन कामगारों की कोई सुध न उद्योग मालिक और न ही श्रम विभाग ले रहा है और आज भी सभी महिला कामगार कड़कती धूप में पूरा दिन गेट पर रही। इस मौके पर उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल, जिला मंत्री राजू भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष खेमराज विक्की, रंजीत ठाकुर, निर्मल सिंह सम्मी, प्रियदर्शन, महेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह सहित कामगार ललिता देवी, फराह खान, मानवती, कमलेश, श्वेता, क्लोज, उर्मिला, हिना, सावित्री उपस्थित रहे।
सोलन [ बद्दी ] , 27 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी की धूप बनाने वाली कंपनी के कामगारों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा और भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उद्योग के विरुद्ध नारेबाजी की। भारतीय मजदूर संघ राज्य उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल ने कहा कि उद्योग मालिक जल्दी से जल्दी आकर सभी कामगारों को वापिस उनकी नौकरी पर रखें।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राजू भारद्वाज ने कहा कि अगर उद्योग मालिक ने निकाले गए कामगारों को नौकरी पर वापिस नहीं रखा तो भारतीय मजदूर संघ उद्योग के गेट पर धरना प्रदर्शन और तेज कर दिया जाएगा सभी कामगार 5 साल से 10-12 साल उद्योग में कार्य कर रहे हैं। इन कामगारों की कोई सुध न उद्योग मालिक और न ही श्रम विभाग ले रहा है और आज भी सभी महिला कामगार कड़कती धूप में पूरा दिन गेट पर रही।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल, जिला मंत्री राजू भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष खेमराज विक्की, रंजीत ठाकुर, निर्मल सिंह सम्मी, प्रियदर्शन, महेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह सहित कामगार ललिता देवी, फराह खान, मानवती, कमलेश, श्वेता, क्लोज, उर्मिला, हिना, सावित्री उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -