
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ! 17 अप्रैल , [ विशाल सूद ] ! जिला सोलन के ओद्योगिक क्षेंत्र परवाणु में डायरियां ने अपने पांव पसार लिये है। परवाणु में अभी तक 250 के करीब डायरिया के मामले सामने आ चुके है। ईएसआई परवाणु में प्रतिदिन डायरिया से ग्रस्त मरीज इलाज के लिए पहुँच रहे है । तीस के करीब मरीज ईएसआई में दाखिल है। वहीं अन्यों को दवा देकर घर में एहतियात बरतने के निर्देश चिकित्सकों द्वारा दिये गये है। वहीं डायरिया के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है व पानी के सैंपल जांच को भेज दिये गये है। इसके अलावा होटलों में कहां से पानी आता है उस पर भी चेकिंग की जायेगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजन उप्पल ने बताया कि परमाणु में डायरियां के 250 के करीब मामले सामने आये है। अधिकतर लोगो घर पर ही दवाई ले रहे है। उन्होंने कहा कि पानी के सैंपल लिये गये है व जिन जगहों पर हिमंडा की पानी की स्पलाई नहीं आती व टैंकरो से पानी की सप्लाई आती है उस पर भी कडी नजर रखी जायेगी इसे समय रहते रोका जा सके।
सोलन ! 17 अप्रैल , [ विशाल सूद ] ! जिला सोलन के ओद्योगिक क्षेंत्र परवाणु में डायरियां ने अपने पांव पसार लिये है। परवाणु में अभी तक 250 के करीब डायरिया के मामले सामने आ चुके है। ईएसआई परवाणु में प्रतिदिन डायरिया से ग्रस्त मरीज इलाज के लिए पहुँच रहे है ।
तीस के करीब मरीज ईएसआई में दाखिल है। वहीं अन्यों को दवा देकर घर में एहतियात बरतने के निर्देश चिकित्सकों द्वारा दिये गये है। वहीं डायरिया के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है व पानी के सैंपल जांच को भेज दिये गये है। इसके अलावा होटलों में कहां से पानी आता है उस पर भी चेकिंग की जायेगी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजन उप्पल ने बताया कि परमाणु में डायरियां के 250 के करीब मामले सामने आये है। अधिकतर लोगो घर पर ही दवाई ले रहे है। उन्होंने कहा कि पानी के सैंपल लिये गये है व जिन जगहों पर हिमंडा की पानी की स्पलाई नहीं आती व टैंकरो से पानी की सप्लाई आती है उस पर भी कडी नजर रखी जायेगी इसे समय रहते रोका जा सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -