- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 16 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! चंडीगढ़ की संस्था राउंड टेबल 216 द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झाड़माजरी में किया जाएगा 4 कमरों का निर्माण। संस्था के सक्रिय सदस्य आशीष मित्तल ने बताया कि बद्दी की कुछ ओधोगिक इकाइयों के संगठन चंडीगढ़ राउंड टेबल 216 द्वारा स्कूल परिसर में कमरों के निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल स्टाफ, एसएमसी सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पिछले दिनों हमारी संस्था के पदाधिकारियों से मिलकर स्कूल में बढ़ती हुई छात्रों की संख्या को बैठाने को लेकर पेश आ रही समस्या के बारे सहयोग की गुजारिश की थी। संस्था ने स्कूल की समस्या की गंभीरता के मद्देनजर निर्णय लिया कि 25 लाख की लागत से चार कमरों का निर्माण करवाकर स्कूल को समर्पित कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था बिना किसी लाभ के समाज के उत्थान के लिए सीएसआर के तहत अनेक कार्य कर रही है। बुधवार को स्कूल में भूमि पूजन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष साहिल, उपाध्यक्ष मुकुल, कुणाल अलुमिनियम कम्पनी झाड़माजरी के निदेशक आशीष मित्तल, स्कूल की प्रधानाचार्य कौशल्या चौहान, भटौली कलां पंचायत की प्रधान सोनू देवी, स्कूल एसएमसी की प्रधान चंपा देवी, स्कूल का समस्त स्टाफ व आसपास के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आशीष मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था भविष्य में भी समाज हित में अपने इस अभियान को जारी रखेगी। उन्होंने बीबीएन के अन्य उद्योगों व संस्थाओं से अपील की है कि वे समाज के हित में सीएसआर के तहत दिल खोलकर सहयोग करें। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 16 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! चंडीगढ़ की संस्था राउंड टेबल 216 द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झाड़माजरी में किया जाएगा 4 कमरों का निर्माण। संस्था के सक्रिय सदस्य आशीष मित्तल ने बताया कि बद्दी की कुछ ओधोगिक इकाइयों के संगठन चंडीगढ़ राउंड टेबल 216 द्वारा स्कूल परिसर में कमरों के निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया।
उन्होंने बताया कि स्कूल स्टाफ, एसएमसी सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पिछले दिनों हमारी संस्था के पदाधिकारियों से मिलकर स्कूल में बढ़ती हुई छात्रों की संख्या को बैठाने को लेकर पेश आ रही समस्या के बारे सहयोग की गुजारिश की थी। संस्था ने स्कूल की समस्या की गंभीरता के मद्देनजर निर्णय लिया कि 25 लाख की लागत से चार कमरों का निर्माण करवाकर स्कूल को समर्पित कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था बिना किसी लाभ के समाज के उत्थान के लिए सीएसआर के तहत अनेक कार्य कर रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बुधवार को स्कूल में भूमि पूजन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष साहिल, उपाध्यक्ष मुकुल, कुणाल अलुमिनियम कम्पनी झाड़माजरी के निदेशक आशीष मित्तल, स्कूल की प्रधानाचार्य कौशल्या चौहान, भटौली कलां पंचायत की प्रधान सोनू देवी, स्कूल एसएमसी की प्रधान चंपा देवी, स्कूल का समस्त स्टाफ व आसपास के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आशीष मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था भविष्य में भी समाज हित में अपने इस अभियान को जारी रखेगी। उन्होंने बीबीएन के अन्य उद्योगों व संस्थाओं से अपील की है कि वे समाज के हित में सीएसआर के तहत दिल खोलकर सहयोग करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -