
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 22 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी के ग्रीन एप्पल स्कूल में अर्थ डे मनाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली वहीं बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।ग्रीन एप्पल स्कूल के कर्मजीत, शौर्य, देव, सिमरनजीत, शिशवी, पार्थ के नेतृत्व में छठी से नौवीं तक के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। वहीं प्राथमिक स्तर के बच्चों ने पानी व धरती बचाओ व पौधारोपण करने के लिए लोगों को बैनरों के माध्यम से जागरूक किया। रैली स्कूल परिसर से शुरू हो कर बसंती बाग, सनसिटी कालोनी से होते हुए वापस स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य दलबीर विर्क ने बच्चों को अर्थ डे बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के शारीरिक अध्यापक शशी चौहान, प्रियंका जरयाल, प्रियंका ठाकुर, विजय लक्ष्मी व अंकिता ने भाग लिया।
सोलन , 22 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी के ग्रीन एप्पल स्कूल में अर्थ डे मनाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली वहीं बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।ग्रीन एप्पल स्कूल के कर्मजीत, शौर्य, देव, सिमरनजीत, शिशवी, पार्थ के नेतृत्व में छठी से नौवीं तक के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली।
वहीं प्राथमिक स्तर के बच्चों ने पानी व धरती बचाओ व पौधारोपण करने के लिए लोगों को बैनरों के माध्यम से जागरूक किया। रैली स्कूल परिसर से शुरू हो कर बसंती बाग, सनसिटी कालोनी से होते हुए वापस स्कूल परिसर में समाप्त हुई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्कूल के प्रधानाचार्य दलबीर विर्क ने बच्चों को अर्थ डे बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के शारीरिक अध्यापक शशी चौहान, प्रियंका जरयाल, प्रियंका ठाकुर, विजय लक्ष्मी व अंकिता ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -