- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 19 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत भटौलीकलां के तहत पड़ते औद्योगिक क्षेत्र भटौलीकलां में सड़कों की खस्ता हालत से उद्योगपति, कामगार, व आमजन परेशान है। आलम यह है कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र में जहां 80 के करीब छोटे बड़े उद्योग है 100 से ज्यादा घर, हिमुडा के 500 से ज्यादा फ्लैट है। परन्तु यहां सड़कों की हालत इतनी खस्ता है कि वाहन चलाना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों भाजपा के शासनकाल के दौरान हिमूडा अधिकारियों, पूर्व विधायक, व संबधित मंत्री केा भी इसके बारे में कई बार लिखा परन्तु सड़केां की हालत में सुधार नहीं हुआ। अब तो यह सड़कें पूरी तरह से खडड़ों में तबदील हो चुकी है। जिसके चलते उद्योगपति यहां उद्योग लगाने से कतराते हैं। इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, भीम सिंह, अवतार, राधिका, संजीव, पूनम , सुखविंद्र चंदेल, अजय कोहली, भारत भूषण, गगन दीप, प्रीति, राहुल समेत अनेक लोगों का कहना है कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल इंटक प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश के मु यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेगा व यहां पर सड़कों की स्थिति से परिचित करवाया जाएगा। ताकि यादा से यादा उद्योग यहां आ सके व स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ सके। इसके बारे में जब एस.डी.ओ. हिमुडा बी.आर. रघुवंशी का कहना है कि इस क्षेत्र की सड़कों का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है व टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। वहीं एक्सईएन हिमुडा गिरीश शर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र की सड़कों के 50 लाख रुपए के टेंडर लग चुके हैं जो कि 2 मार्च को खुलेंगे। इस माह में ही यहां सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 19 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत भटौलीकलां के तहत पड़ते औद्योगिक क्षेत्र भटौलीकलां में सड़कों की खस्ता हालत से उद्योगपति, कामगार, व आमजन परेशान है। आलम यह है कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र में जहां 80 के करीब छोटे बड़े उद्योग है 100 से ज्यादा घर, हिमुडा के 500 से ज्यादा फ्लैट है।
परन्तु यहां सड़कों की हालत इतनी खस्ता है कि वाहन चलाना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों भाजपा के शासनकाल के दौरान हिमूडा अधिकारियों, पूर्व विधायक, व संबधित मंत्री केा भी इसके बारे में कई बार लिखा परन्तु सड़केां की हालत में सुधार नहीं हुआ। अब तो यह सड़कें पूरी तरह से खडड़ों में तबदील हो चुकी है। जिसके चलते उद्योगपति यहां उद्योग लगाने से कतराते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, भीम सिंह, अवतार, राधिका, संजीव, पूनम , सुखविंद्र चंदेल, अजय कोहली, भारत भूषण, गगन दीप, प्रीति, राहुल समेत अनेक लोगों का कहना है कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल इंटक प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश के मु यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेगा व यहां पर सड़कों की स्थिति से परिचित करवाया जाएगा। ताकि यादा से यादा उद्योग यहां आ सके व स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ सके।
इसके बारे में जब एस.डी.ओ. हिमुडा बी.आर. रघुवंशी का कहना है कि इस क्षेत्र की सड़कों का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है व टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। वहीं एक्सईएन हिमुडा गिरीश शर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र की सड़कों के 50 लाख रुपए के टेंडर लग चुके हैं जो कि 2 मार्च को खुलेंगे। इस माह में ही यहां सड़कों का काम शुरू हो जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -