- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ई. एस. आई. सी. के 72वें स्थापना दिवस के मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी द्वारा मेसर्स आयुर्वेद लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र काठा (बद्दी) में जागरूकता शिविर लगाया गया। उक्त जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) श्री संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि ई. एस. आई. सी. मुख्यालय, नई दिल्ली की पहल पर दिनांक 24.02.2023 से 10.03.2023 के दौरान ई. एस. आई. सी. बद्दी द्वारा विशेष सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ई. एस. आई. सी. हितलाभ अधिकारियों के हितार्थ विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके साथ ही उन्होंने ई. एस. आई. योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को जाना और इनके निवारण के सुझाव दिए। इस विशेष मौके पर मेसर्स आयुर्वेट लिमिटेड के कंपनी प्रबंधन से जुड़े श्री के. रविकांत (निदेशक), श्री संदीप बक्शी (फैक्ट्री मैनेजर), श्री रंजीत राणा (एच.आर. एवं ऐड्मिन हेड) की भी गरिमामयीं उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त मेसर्स आयुर्वेट लिमिटेड के श्री रजनीश, श्री हरजीत, श्री नितिन, श्री मुनीष, श्री अनिरुद्ध, श्री मदन तथा लगभग 100 से अधिक स्टाफ व कामगारों ने भी उक्त जागरूकता शिविर में विशेष जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ई. एस. आई. सी. के 72वें स्थापना दिवस के इस उद्घाटन अवसर पर श्री छेरींग समफेल (सहायक निदेशक), एवं श्री हेमराज राणा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी), क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी (हि.प्र.) भी उपस्थित रहे और श्री हेमराज राणा ने भी ई. एस. आई. योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को मिलने वाले विभिन्न हितलाभों के बारे में कामगारों को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! ई. एस. आई. सी. के 72वें स्थापना दिवस के मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी द्वारा मेसर्स आयुर्वेद लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र काठा (बद्दी) में जागरूकता शिविर लगाया गया। उक्त जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) श्री संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि ई. एस. आई. सी. मुख्यालय, नई दिल्ली की पहल पर दिनांक 24.02.2023 से 10.03.2023 के दौरान ई. एस. आई. सी. बद्दी द्वारा विशेष सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ई. एस. आई. सी. हितलाभ अधिकारियों के हितार्थ विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके साथ ही उन्होंने ई. एस. आई. योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को जाना और इनके निवारण के सुझाव दिए। इस विशेष मौके पर मेसर्स आयुर्वेट लिमिटेड के कंपनी प्रबंधन से जुड़े श्री के. रविकांत (निदेशक), श्री संदीप बक्शी (फैक्ट्री मैनेजर), श्री रंजीत राणा (एच.आर. एवं ऐड्मिन हेड) की भी गरिमामयीं उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त मेसर्स आयुर्वेट लिमिटेड के श्री रजनीश, श्री हरजीत, श्री नितिन, श्री मुनीष, श्री अनिरुद्ध, श्री मदन तथा लगभग 100 से अधिक स्टाफ व कामगारों ने भी उक्त जागरूकता शिविर में विशेष जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ई. एस. आई. सी. के 72वें स्थापना दिवस के इस उद्घाटन अवसर पर श्री छेरींग समफेल (सहायक निदेशक), एवं श्री हेमराज राणा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी), क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी (हि.प्र.) भी उपस्थित रहे और श्री हेमराज राणा ने भी ई. एस. आई. योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को मिलने वाले विभिन्न हितलाभों के बारे में कामगारों को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -