- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुंदरनगर ! उपमंडल सुंदरनगर के सेराकोठी पंचायत के बखारी गांव के घनी राम व हिमती देवी दुखों का पहाड़ टूट गया है। पहले परिवार ने अपना एक 28 बर्षीय बेटा खो दिया तो अब 34 वर्षीय बेटा अचानक घर से गायब हो गया। अब लापता बेटे की तलाश में परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार सेराकोठी पंचायत के बखारी गांव के धनी राम पर उस समय दुःखो का पहाड़ टूट गया जब उस का 28 वर्षीय बेटा अचानक बीमार होने से दुनिया को छोड़ गया। और उसी बेटे की मौत के गम में दूसरा 34 वर्षीय बेटा लक्ष्मण घर से अचानक लापता हो गया। परिवार ने लापता बेटे से की हर तरफ तलाश की लेकिन लक्ष्मण का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिस की शिकायत परिवार ने पुलिस चौकी सलापड़ में दी और पुलिस से गुहार लगाई की बेटे की जल्द तलाश की जाये। जानकारी देते हुए लापता लक्ष्मण के पिता धनीराम व मामा दास ने बताया कि उनके एक बेटे की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई अचानक बीमार होने से हुई है उसी के गम में दूसरा बेटा दिमागी तौर से परेशान हो गया और घर से अचानक गायब हो गया जिसकी तलाश सभी जगह व रिश्तेदारों के घरों में की लेकिन बेटे कोई भी अता पता नहीं चल पाया जिसकी शिकायत पुलिस चौकी से रपट में दी गई है उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका बेटा लक्ष्मण कहीं भी दिखाई देता है तो तुरंत उनके नंबर पर और पुलिस को संपर्क करें बेटे का पता बताने पर ₹5000 का इनाम दिया जाएगा।
सुंदरनगर ! उपमंडल सुंदरनगर के सेराकोठी पंचायत के बखारी गांव के घनी राम व हिमती देवी दुखों का पहाड़ टूट गया है। पहले परिवार ने अपना एक 28 बर्षीय बेटा खो दिया तो अब 34 वर्षीय बेटा अचानक घर से गायब हो गया। अब लापता बेटे की तलाश में परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार सेराकोठी पंचायत के बखारी गांव के धनी राम पर उस समय दुःखो का पहाड़ टूट गया जब उस का 28 वर्षीय बेटा अचानक बीमार होने से दुनिया को छोड़ गया। और उसी बेटे की मौत के गम में दूसरा 34 वर्षीय बेटा लक्ष्मण घर से अचानक लापता हो गया। परिवार ने लापता बेटे से की हर तरफ तलाश की लेकिन लक्ष्मण का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिस की शिकायत परिवार ने पुलिस चौकी सलापड़ में दी और पुलिस से गुहार लगाई की बेटे की जल्द तलाश की जाये। जानकारी देते हुए लापता लक्ष्मण के पिता धनीराम व मामा दास ने बताया कि उनके एक बेटे की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई अचानक बीमार होने से हुई है उसी के गम में दूसरा बेटा दिमागी तौर से परेशान हो गया और घर से अचानक गायब हो गया जिसकी तलाश सभी जगह व रिश्तेदारों के घरों में की लेकिन बेटे कोई भी अता पता नहीं चल पाया जिसकी शिकायत पुलिस चौकी से रपट में दी गई है उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका बेटा लक्ष्मण कहीं भी दिखाई देता है तो तुरंत उनके नंबर पर और पुलिस को संपर्क करें बेटे का पता बताने पर ₹5000 का इनाम दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -