- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सधोल/मंडी ! सधोल का नाम खेलों की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके है। वहीं यहां के एक अन्य खिलाड़ी ने हाल ही में दिल्ली में भी क्षेत्र व प्रदेश का नाम सुर्खियों में ला दिया है। दरसअल संधोल के रवाडा गांव से संबंध रखने वाले अक्षांत कटवाल सुपुत्र ज़ितेन्द्र सिंह कटवाल व अंजू कटवाल का चयन दिल्ली की नेट वॉल टीम में हुआ है। अक्षांत इस बार सीनियर नेशनल टीम में दिल्ली टीम के कप्तान के रुप में प्रतीनिधित्व करेंगे। सीनियर नेशनल खिताब जो की पंजाब के आनंदपुर साहिब में 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगी, उसमें अक्षांत की टीम अपना जलवा दिखाएगी। पिछले वर्ष संधोल का ये होनहार खिलाडी हिमाचल की ओर से फेडरेशन कप में हिमाचल का प्रतीनिधित्व कर चुका है। अक्षांत कटवाल वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में M.P.ed का छात्र है। उनकी इस सफलता सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय विधायक व हिमाचल सरकार में वरिष्ठ मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रज़त ठाकुर ने अक्षांत को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी है। वहीं अक्षांत के दादा भागीरथ कटवाल व नाना नानक चंद सकलानी व मामा भाजयुमो सधोल अध्यक्ष सुमन सकलानी का कहना है कि उन्हें अपने भांजे कि उपलब्धि से बहुत खुश है।
सधोल/मंडी ! सधोल का नाम खेलों की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके है। वहीं यहां के एक अन्य खिलाड़ी ने हाल ही में दिल्ली में भी क्षेत्र व प्रदेश का नाम सुर्खियों में ला दिया है। दरसअल संधोल के रवाडा गांव से संबंध रखने वाले अक्षांत कटवाल सुपुत्र ज़ितेन्द्र सिंह कटवाल व अंजू कटवाल का चयन दिल्ली की नेट वॉल टीम में हुआ है। अक्षांत इस बार सीनियर नेशनल टीम में दिल्ली टीम के कप्तान के रुप में प्रतीनिधित्व करेंगे। सीनियर नेशनल खिताब जो की पंजाब के आनंदपुर साहिब में 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगी, उसमें अक्षांत की टीम अपना जलवा दिखाएगी। पिछले वर्ष संधोल का ये होनहार खिलाडी हिमाचल की ओर से फेडरेशन कप में हिमाचल का प्रतीनिधित्व कर चुका है। अक्षांत कटवाल वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में M.P.ed का छात्र है। उनकी इस सफलता सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय विधायक व हिमाचल सरकार में वरिष्ठ मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रज़त ठाकुर ने अक्षांत को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी है। वहीं अक्षांत के दादा भागीरथ कटवाल व नाना नानक चंद सकलानी व मामा भाजयुमो सधोल अध्यक्ष सुमन सकलानी का कहना है कि उन्हें अपने भांजे कि उपलब्धि से बहुत खुश है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -