
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
संधोल/मंडी ! पठानकोट से धर्मपुर वाया सुजानपुर सधोल रूट पर चलते वाली निगम प्रबंधन की बस सेवा एक बार फिर से बंद हो गई है, जिससे सधोल से आगे स्योह,सिद्धपुर,धर्मपुर पंचायत के दायरे में दर्जनों गांवों के ग्रामीणों और बस पास धारकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि सुजानपुर कॉलेज से रोजाना बहुत से पास धारक विद्यार्थी इस बस से कॉलेज आते जाते हैं जिन्हें बस बन्द होने के बाद अतिरिक्त खर्च कर निजी बस से आवाजाही करनी पड़ रही है। सधोल से धर्मपुर के लिए वाया स्योह रूट पर दोपहर को 3 बजे के बाद केवल यही एक बस सेवा है जो कॉलेज के विद्यार्थियों ,कर्मचारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है,लेकिन पठानकोट डिपो द्वारा इसे मनमर्जी से चलाने पर लोगों में भारी रोष है, आरोप है कि निजी बस ऑपरेटर्स को लाभ देने के चक्कर में आपसी समझ बनाकर निगम की पठानकोट धर्मपुर बस बंद की गई है। इस तरह से पहले भी कई बार मनमर्जी की गई है जबकि प्रदेश सरकार और परिवहन द्वारा इस बस को बंद करने के कोई निर्देश नहीं किए गए हैं। एच.आर.टी.सी. निगम डीपो पठानकोट के क्षेत्रीय प्रबंधक शुभम सिंह का कहना है कि उनके पास स्टाफ की कमी है जिस कारण उन्हें कुछ एक रूट रेस्ट करने पड़ रहे हैं जैसे ही उनके पास स्टाफ आ जाएगा बस को नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
संधोल/मंडी ! पठानकोट से धर्मपुर वाया सुजानपुर सधोल रूट पर चलते वाली निगम प्रबंधन की बस सेवा एक बार फिर से बंद हो गई है, जिससे सधोल से आगे स्योह,सिद्धपुर,धर्मपुर पंचायत के दायरे में दर्जनों गांवों के ग्रामीणों और बस पास धारकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि सुजानपुर कॉलेज से रोजाना बहुत से पास धारक विद्यार्थी इस बस से कॉलेज आते जाते हैं जिन्हें बस बन्द होने के बाद अतिरिक्त खर्च कर निजी बस से आवाजाही करनी पड़ रही है। सधोल से धर्मपुर के लिए वाया स्योह रूट पर दोपहर को 3 बजे के बाद केवल यही एक बस सेवा है जो कॉलेज के विद्यार्थियों ,कर्मचारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है,लेकिन पठानकोट डिपो द्वारा इसे मनमर्जी से चलाने पर लोगों में भारी रोष है, आरोप है कि निजी बस ऑपरेटर्स को लाभ देने के चक्कर में आपसी समझ बनाकर निगम की पठानकोट धर्मपुर बस बंद की गई है। इस तरह से पहले भी कई बार मनमर्जी की गई है जबकि प्रदेश सरकार और परिवहन द्वारा इस बस को बंद करने के कोई निर्देश नहीं किए गए हैं।
एच.आर.टी.सी. निगम डीपो पठानकोट के क्षेत्रीय प्रबंधक शुभम सिंह का कहना है कि उनके पास स्टाफ की कमी है जिस कारण उन्हें कुछ एक रूट रेस्ट करने पड़ रहे हैं जैसे ही उनके पास स्टाफ आ जाएगा बस को नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -