
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्नी ! हिमाचल पथ परिवहन की शिमला से सुन्नी वाया घलाया बस बंद होने से ग्राम पंचायत रेवग के लोगोंं में रोष है। उप प्रधान ग्राम पंचायत रेवग पवन कुमार का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते बस बंद हुई है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, कुछ समय पहले जनता की मांग पर हिमाचल पथ परिवहन की शिमला से सुन्नी वाया घलाया बस चलाई गई, काफी समय तक इसका समय सुनिश्चित नहीं किया गया, लॉकडाउन के दौरान बस बंद कर दी गई इस बस की बंद होने से विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी तथा पब्लिक सेक्टर में कायर्रत लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़़ी है तथा पंचायत में एक मात्र विद्यालय रेवग में है जहां पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को तलाह, शिमलोह, हिवन, बैजू, बशेलडी, डडेवग से प्रतिदिन 5 से 7 किलोमीटर कठिन जंगली रास्तों से पैदल आकर पहुंचना पड़ता है साथ ही वाणिज्य और साइंस के विद्यार्थियों को सुन्नी जाना पड़ता है। इसके अलावा आईटीआई, कॉलेज, कौशल विकास भत्ता से पड़ने वाले विद्यार्थियों, कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर में तथा तहसील मुख्यालय सुन्नी के लिए प्रतिदिन लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। इस विषय में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि कई बार विभाग के अधिकारियों से मिले हैं। उपप्रधान पवन कुमार ने बताया कि डीएम एचआरटीसी ने मोबाइल के माध्यम से उन्हें बताया कि 3 जनबरी 2022 को यह बस सेवा बहाल हो जाएगी। पूरी पंचायत के लोग सोमवार को सड़कों पर इसका इंतजार कर रहे थे लेकिन पता चला कि विभागीय तालमेल न होने के कारण यह आदेश सिरे नहीं चढ़ पाए। उन्होंने कहा कि यदि बस एक-दो दिन के अंदर नहीं चलती है तो पंचायत के लोग सरकार और विभाग के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर चुके हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -