
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 22 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 71वें सत्र के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रदीप ठाकुर जी भारतीय वन सेवा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (शोध एवं प्रशिक्षण) वन विभाग हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । यह प्रशिक्षण सत्र , 2023 को प्रराम्भ हुआ था और आज 6 चम्बा , धर्मशाला , कुल्लू, मंडी, हमीरपुर , नाहन, रामपुर, शिमला, वन्यप्राणी धर्मशाला व वन्यप्राणी शिमला के 45 प्रशिक्षणाथियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया एवं सभी सभी उतीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र , मैडल व ट्राफी वितरित किये। वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल की निदेशिका श्रीमती संगीता महला , भारतीय वन सेवा ने मुख्य अतिथि महोदय का संस्थान की ओर से स्वागत किया। संस्थान की इस प्रशिक्षण सत्र की रिपोर्ट संयुक्त निदेशक परमिन्दर सिंह , हिमाचल वन सेवा अधिकारी ने प्रस्तुत की। मंच संचालन का कार्य उप- निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल मोहित दत्ता , हिमाचल वन सेवा अधिकारी ने किया। 71वें बैच शैक्षिक टॉपर मंडी वन मंडल के श्री धर्म पाल , द्वितीय स्थान पर वन मंडल सुकेत ने रोशन लाल व तृतीय स्थान पर कुल्लू वन मंडल ने विकास चंद रहे। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वन मंडल ठियोग के श्री अंकुश राजवंश , द्वितीय स्थान पर वन मंडल चुराह के तेज सिंह व तृतीय स्थान पर वन मंडल नूरपुर के संजय कुमार रहे । 71वें बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार जो कि शैक्षिक , भ्रमण व आचरण में कुल 1500 में से अधिकतम 1316 अंक करने पर वन मंडल मंडी के श्री धर्म पाल की दिया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप ठाकुर जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं जी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रशिक्षुओं को अपने कार्य क्षेत्र में जाकर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किया ज्ञान को समुचित रूप से जनता के लाभ के लिये नियम -कानून का पालन करते हुए प्रयोग करने पर बल दिया। वन प्रशिक्षण संस्थान चायल की ओर से अश्वनी कडशोली हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी उप निदेशक , वन प्रशिक्षण संस्थान ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया। दीक्षांत समारोह में श्रीमती संगीता महला , निदेशिक, वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल, परमिन्दर सिंह , संयुक्त निदेशक , वन प्रशिक्षण संस्थान चायल, उपनिदेशक मोहित दत्ता , उपनिदेशक अश्वनी कडशोली , वन राजिक तारा दत्त व श्रीमती वनिता भारद्वाज ,उप वन राजिक मोहित गौतम व संदीप कुमार, कनिष्ठ सहायक श्री प्रवीण कुमार व वन रक्षक वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल सर्व अंकुश शर्मा, बंधु शर्मा , व अनुज कुमार तथा प्रचार मंडल शिमला से संतोष कुमार ठाकुर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
शिमला , 22 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 71वें सत्र के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रदीप ठाकुर जी भारतीय वन सेवा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (शोध एवं प्रशिक्षण) वन विभाग हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । यह प्रशिक्षण सत्र , 2023 को प्रराम्भ हुआ था और आज 6 चम्बा , धर्मशाला , कुल्लू, मंडी, हमीरपुर , नाहन, रामपुर, शिमला, वन्यप्राणी धर्मशाला व वन्यप्राणी शिमला के 45 प्रशिक्षणाथियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया एवं सभी सभी उतीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र , मैडल व ट्राफी वितरित किये।
वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल की निदेशिका श्रीमती संगीता महला , भारतीय वन सेवा ने मुख्य अतिथि महोदय का संस्थान की ओर से स्वागत किया। संस्थान की इस प्रशिक्षण सत्र की रिपोर्ट संयुक्त निदेशक परमिन्दर सिंह , हिमाचल वन सेवा अधिकारी ने प्रस्तुत की। मंच संचालन का कार्य उप- निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल मोहित दत्ता , हिमाचल वन सेवा अधिकारी ने किया। 71वें बैच शैक्षिक टॉपर मंडी वन मंडल के श्री धर्म पाल , द्वितीय स्थान पर वन मंडल सुकेत ने रोशन लाल व तृतीय स्थान पर कुल्लू वन मंडल ने विकास चंद रहे। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वन मंडल ठियोग के श्री अंकुश राजवंश , द्वितीय स्थान पर वन मंडल चुराह के तेज सिंह व तृतीय स्थान पर वन मंडल नूरपुर के संजय कुमार रहे । 71वें बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार जो कि शैक्षिक , भ्रमण व आचरण में कुल 1500 में से अधिकतम 1316 अंक करने पर वन मंडल मंडी के श्री धर्म पाल की दिया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप ठाकुर जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं जी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रशिक्षुओं को अपने कार्य क्षेत्र में जाकर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किया ज्ञान को समुचित रूप से जनता के लाभ के लिये नियम -कानून का पालन करते हुए प्रयोग करने पर बल दिया। वन प्रशिक्षण संस्थान चायल की ओर से अश्वनी कडशोली हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी उप निदेशक , वन प्रशिक्षण संस्थान ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया।दीक्षांत समारोह में श्रीमती संगीता महला , निदेशिक, वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल, परमिन्दर सिंह , संयुक्त निदेशक , वन प्रशिक्षण संस्थान चायल, उपनिदेशक मोहित दत्ता , उपनिदेशक अश्वनी कडशोली , वन राजिक तारा दत्त व श्रीमती वनिता भारद्वाज ,उप वन राजिक मोहित गौतम व संदीप कुमार, कनिष्ठ सहायक श्री प्रवीण कुमार व वन रक्षक वन प्रशिक्षण संस्थान , चायल सर्व अंकुश शर्मा, बंधु शर्मा , व अनुज कुमार तथा प्रचार मंडल शिमला से संतोष कुमार ठाकुर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -