
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 12 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! निर्वाचन विभागके प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निर्वाचन विभाग द्वाराu प्रदेश में चुनाव प्रक्रियाशांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभीदिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंनेकहा कि प्रदेश में अभी तक लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों द्वारा 61472 शस्त्र जमा करवाए जाचुके हैं। उन्होंने बतायाकि बद्दी में 1020, बिलासपुर 4406, चम्बा 5259, हमीरपुर 3400, कांगड़ा 10309, किन्नौर1205, कुल्लू 4479, लाहौल-स्पीति 205, मण्डी 6291, नूरपुर 3455, शिमला 10671,सिरमौर 4720, सोलन में 3557 और ऊना जिला में 2495 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं। निर्वाचन विभागके प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सी-विजिल के माध्यम सेअब तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 53 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।उन्होंनेबताया कि इन शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। आचार संहिताके प्रभावी होंने से 12 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 24 का निपटारासुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बतायाकि कुल प्राप्त में से 29 शिकायतें सही न पाए जाने के कारण खारिज (ड्रॉप) कर दी गई।
शिमला , 12 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! निर्वाचन विभागके प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निर्वाचन विभाग द्वाराu प्रदेश में चुनाव प्रक्रियाशांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभीदिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंनेकहा कि प्रदेश में अभी तक लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों द्वारा 61472 शस्त्र जमा करवाए जाचुके हैं।
उन्होंने बतायाकि बद्दी में 1020, बिलासपुर 4406, चम्बा 5259, हमीरपुर 3400, कांगड़ा 10309, किन्नौर1205, कुल्लू 4479, लाहौल-स्पीति 205, मण्डी 6291, नूरपुर 3455, शिमला 10671,सिरमौर 4720, सोलन में 3557 और ऊना जिला में 2495 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
निर्वाचन विभागके प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सी-विजिल के माध्यम सेअब तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 53 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।उन्होंनेबताया कि इन शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। आचार संहिताके प्रभावी होंने से 12 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 24 का निपटारासुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बतायाकि कुल प्राप्त में से 29 शिकायतें सही न पाए जाने के कारण खारिज (ड्रॉप) कर दी गई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -