- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 19 फरवरी [ विशाल सूद ] ! मंत्री बनने के बाद अनिरुद्ध सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं रविवार को चमियाना पंचायत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जहा पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शिरकत की। इस दौरान युवक मंडल चमियाणा द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन गया विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए। वही स्थानीय लोगो ने मंत्री से चमियाणा पंचायत में सड़क निर्माण और पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की। वही पंचायतीराज मंत्री ने पेयजल परियोजना का काम जल्द शुरू करने की बात कही उन्होंने कहा कि इसके लिए 88 लाख स्वीकृति किया गया और इसी पंचायत के क्षेत्र के लिए दो सड़के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी।इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसके अलावा पंचायत में पटवार सर्कल नही है और लोगो को संजौली जाना पड़ता है और जल्द ही पटवार सर्कल खोला जाएगा। वही उन्होंने कहा कि आईजीएमसी अस्पताल फेस टू सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी इसी पंचायत में बन रहा है और जल्द ही ये अस्पताल सुचारू रूप से चलना शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के साथ अस्पताल का दौरा भी किया । उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने चुनावों से ठीक 3 महीने पहले आनन-फानन में इस अस्पताल का उद्घाटन किया लेकिन इसमें सुविधाएं नहीं दी और ना ही यह सुचारू रूप से चल पाया है सरकार को इसका उद्घाटन तभी करना चाहिए था जब इसमें सुविधाएं होती। इस अस्पताल के लिए 260 बीघा जमीन चमियाणा ओर शलारू पंचायत के लोगों द्वारा दी गई है और इस अस्पताल में योग्यता के अनुसार इसी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा पूर्व सरकार ने यहां पर बंदरबांट करने का काम किया और बाहर से लोगों को लगाया गया है लेकिन अब इस पंचायत के हर घर से एक व्यक्ति को यहां पर रोजगार मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं उन्होंने चमियाला युवक मंडल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की भी सराहना की ओर कहा कि युबक मंडल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट और रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । यह काफी सराहनीय कदम है बच्चे आज के समय में मोबाइल फोन से ही बंद कर रह गए हैं और नशे की तरफ जा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और बच्चों का खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। मंत्री ने युवक मंडल को 25 हजार देने के साथ ही चमियाणा मैदान को चौड़ा करने की घोषणा भी की। साथ ही महिला मंडल का भवन बनाने की बात भी कही। क्रिकेट प्रतियोगिता में ऐशियन डायनामाइट विजेता , फ्रेंड्स 11 शिमला ,रनर अप , 32 टीमो ने लिया हिस्सा , फर्स्ट प्राइज - 1 लाख , रनर अप 51000 , मेन ऑफ द सीरीज 15000 , डायनामाइट के हनी रहे मेन ऑफ द टूर्नामेंट , युवक मंडल चमियांना , रस्सा कस्सी मुकाबले में फाइनल मुकाबले चिढ़गांव खशयली , उपजेता :- कोटि भ्रण्डी , प्रथम-11000 , रनरउप - 5100 , रस्सा कसी में 8 टीमो ने लिया हिस्सा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 19 फरवरी [ विशाल सूद ] ! मंत्री बनने के बाद अनिरुद्ध सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं रविवार को चमियाना पंचायत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जहा पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शिरकत की।
इस दौरान युवक मंडल चमियाणा द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन गया विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए। वही स्थानीय लोगो ने मंत्री से चमियाणा पंचायत में सड़क निर्माण और पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की। वही पंचायतीराज मंत्री ने पेयजल परियोजना का काम जल्द शुरू करने की बात कही उन्होंने कहा कि इसके लिए 88 लाख स्वीकृति किया गया और इसी पंचायत के क्षेत्र के लिए दो सड़के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी।इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसके अलावा पंचायत में पटवार सर्कल नही है और लोगो को संजौली जाना पड़ता है और जल्द ही पटवार सर्कल खोला जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वही उन्होंने कहा कि आईजीएमसी अस्पताल फेस टू सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी इसी पंचायत में बन रहा है और जल्द ही ये अस्पताल सुचारू रूप से चलना शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के साथ अस्पताल का दौरा भी किया । उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने चुनावों से ठीक 3 महीने पहले आनन-फानन में इस अस्पताल का उद्घाटन किया लेकिन इसमें सुविधाएं नहीं दी और ना ही यह सुचारू रूप से चल पाया है सरकार को इसका उद्घाटन तभी करना चाहिए था जब इसमें सुविधाएं होती। इस अस्पताल के लिए 260 बीघा जमीन चमियाणा ओर शलारू पंचायत के लोगों द्वारा दी गई है और इस अस्पताल में योग्यता के अनुसार इसी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा पूर्व सरकार ने यहां पर बंदरबांट करने का काम किया और बाहर से लोगों को लगाया गया है लेकिन अब इस पंचायत के हर घर से एक व्यक्ति को यहां पर रोजगार मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।
वहीं उन्होंने चमियाला युवक मंडल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की भी सराहना की ओर कहा कि युबक मंडल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट और रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । यह काफी सराहनीय कदम है बच्चे आज के समय में मोबाइल फोन से ही बंद कर रह गए हैं और नशे की तरफ जा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और बच्चों का खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। मंत्री ने युवक मंडल को 25 हजार देने के साथ ही चमियाणा मैदान को चौड़ा करने की घोषणा भी की। साथ ही महिला मंडल का भवन बनाने की बात भी कही।
क्रिकेट प्रतियोगिता में ऐशियन डायनामाइट विजेता , फ्रेंड्स 11 शिमला ,रनर अप , 32 टीमो ने लिया हिस्सा , फर्स्ट प्राइज - 1 लाख , रनर अप 51000 , मेन ऑफ द सीरीज 15000 , डायनामाइट के हनी रहे मेन ऑफ द टूर्नामेंट , युवक मंडल चमियांना , रस्सा कस्सी मुकाबले में फाइनल मुकाबले चिढ़गांव खशयली , उपजेता :- कोटि भ्रण्डी , प्रथम-11000 , रनरउप - 5100 , रस्सा कसी में 8 टीमो ने लिया हिस्सा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -