- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मण्डी ! देव भूमि युवक मंडल बशलाला व भारत की जनवादी नौजवान सभा सराज कमेटी ने पानी की आपू्ति को लेकर डीसी मण्डी को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर युवक मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारे गांव में पिछले 25 दिनों से जल आपूर्ति बाधित है हालांकि यह पहली मर्तबा नहीं है हर वर्ष सर्दियों व अत्यधिक गर्मी के मौसम में हम लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है क्यूंकि हमारा पानी का स्रोत जंगलों में स्थित है और अत्यधिक बर्फ के कारण पानी कि पाइपें हर वर्ष जम जाती है और जल आपूर्ति बहाल करना खतरे से खाली नहीं है कुछ दिन पहले ही युवक मंडल व स्थानीय लोगों की सहायता से आईपीएच विभाग के कर्मियों ने स्रोत तक जाने का साहस जुटाया किन्तु पानी की बहाली अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि तीन गांवों के लगभग 400 लोगों के साथ एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुनाची जिसमें 300 के आस पास छात्र पढ़ाई करते हैं और एक आंगनवाड़ी केंद्र इसी जल स्रोत पर पूर्णत निर्भर करते हैं । गत दिनों से आम जनता बर्फ के पानी से अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूत है । यह जल स्रोत सर्दियों में पाइपों के जम जाने तथा गर्मी में पानी सूख जाने के कारण पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं कर पाता है इस को लेकर हमारी प्रशासन से लगातार किसी दूसरे नए स्रोत से जल आपूर्ति की मांग रही है और इसको लेकर हमें समय समय पर आश्वावासन भी मिलते रहे हैं किन्तु अभी तक ना ही किसी नए स्रोत की रूपरेखा निर्धारित की गई है और ना ही कोई कार्य प्रारंभ हुआ है। युवक मंडल का कहना है कि हमारे लिए एक उचित स्रोत से जल आपूर्ति सुनश्चित करें जो किया जा सकता है क्यूंकि हमारे आस पास कई प्राकृतिक जल स्रोत हैं जहां से हमारे लिए जल आपुर्ति संभव है वहीं भारत की जनवादी नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इन गांवों में पानी की समस्या है गांव के लोग कई बार प्रशासन से समस्या के समाधान के लिए मिले थे मगर हर बार अनदेखी की गई अगर प्रशासन पंद्रह दिनों में पानी की इस समस्या का निपटारा नहीं करता है तो युवक मंडल और डीवाईएफआई आम जनता को लामबंद कर आंदोलन तेज करेगी ज्ञापन के दौरान खेमू,पवन,वेद,अनिल,पूर्ण चंद,पंकज,संजू आदि मौजूद रहे
मण्डी ! देव भूमि युवक मंडल बशलाला व भारत की जनवादी नौजवान सभा सराज कमेटी ने पानी की आपू्ति को लेकर डीसी मण्डी को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर युवक मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारे गांव में पिछले 25 दिनों से जल आपूर्ति बाधित है हालांकि यह पहली मर्तबा नहीं है हर वर्ष सर्दियों व अत्यधिक गर्मी के मौसम में हम लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है क्यूंकि हमारा पानी का स्रोत जंगलों में स्थित है और अत्यधिक बर्फ के कारण पानी कि पाइपें हर वर्ष जम जाती है और जल आपूर्ति बहाल करना खतरे से खाली नहीं है कुछ दिन पहले ही युवक मंडल व स्थानीय लोगों की सहायता से आईपीएच विभाग के कर्मियों ने स्रोत तक जाने का साहस जुटाया किन्तु पानी की बहाली अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि तीन गांवों के लगभग 400 लोगों के साथ एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुनाची जिसमें 300 के आस पास छात्र पढ़ाई करते हैं और एक आंगनवाड़ी केंद्र इसी जल स्रोत पर पूर्णत निर्भर करते हैं । गत दिनों से आम जनता बर्फ के पानी से अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूत है । यह जल स्रोत सर्दियों में पाइपों के जम जाने तथा गर्मी में पानी सूख जाने के कारण पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं कर पाता है इस को लेकर हमारी प्रशासन से लगातार किसी दूसरे नए स्रोत से जल आपूर्ति की मांग रही है और इसको लेकर हमें समय समय पर आश्वावासन भी मिलते रहे हैं किन्तु अभी तक ना ही किसी नए स्रोत की रूपरेखा निर्धारित की गई है और ना ही कोई कार्य प्रारंभ हुआ है। युवक मंडल का कहना है कि हमारे लिए एक उचित स्रोत से जल आपूर्ति सुनश्चित करें जो किया जा सकता है क्यूंकि हमारे आस पास कई प्राकृतिक जल स्रोत हैं जहां से हमारे लिए जल आपुर्ति संभव है वहीं भारत की जनवादी नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इन गांवों में पानी की समस्या है गांव के लोग कई बार प्रशासन से समस्या के समाधान के लिए मिले थे मगर हर बार अनदेखी की गई अगर प्रशासन पंद्रह दिनों में पानी की इस समस्या का निपटारा नहीं करता है तो युवक मंडल और डीवाईएफआई आम जनता को लामबंद कर आंदोलन तेज करेगी ज्ञापन के दौरान खेमू,पवन,वेद,अनिल,पूर्ण चंद,पंकज,संजू आदि मौजूद रहे
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -