- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जिला मण्डी से सम्बंध रखने वाले दीपू हिमाचली का नया गीत "काशी जाणां" का विमोचन मण्डी में श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के प्रधान विश्वनाथ जी द्वारा किया गया। इस भजन को दीपू हिमाचली ने लिखा व गाया है भजन का संगीत शिमला के जाने माने संगीतकार प्रभू नेगी ने दिया है और कैमरा मैन नीरज कुमार ने सहयोग किया है। श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के प्रधान विश्वनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर दीपू हिमाचली द्वारा यह गीत बनाया गया है जो कि हिमाचल में पहला श्री गुरु रविदास जी का गीत है जो हिमाचली नाटी की ताल पर बना है, इस गीत में श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और सराहनीय कार्य किया है। स्थानीय कलाकार दीपू हिमाचली ने कहा कि सतगुरु रविदास जी सारी दुनिया के गुरु हैं उन्होंने अपनी पवित्र वाणी से कई लोगों का उद्धार किया है व कई असमाजिक लोगों को सत्य का मार्ग बताया है तथा सभी वर्णों को समानता का संदेश दिया। कलाकार होने के नाते वर्ष में गुरु जी के लिए 1 गीत तो बना ही लेते हैं, दीपू ने बताया कि गुरु जी का हिमाचल में पहली बार इस तरह का भजन बनाया है। जिसे बनाने के लिए श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली ने उनका भरपूर साथ दिया है ।इस भजन का फिल्मांकन पंडोह, मण्डी रविनगर, खलियार, व व्यास नदी के किनारे किया गया है। दीपू ने बताया कि वे अभी तक लगभग 30 गीतों का निर्देशन कर चुके हैं और सैंकड़ो गीत लिख चुके हैं व 8 गीत स्वंय गा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे हमेशा समाज को जागरूक करने से संबंधित गीत व धार्मिक गीत व हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गीत ही बनाते हैं। गीत के विमोचन के समय दीपू हिमाचली के साथ गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के प्रधान विश्वनाथ, भारत, तुलसी देवी, विद्या देवी, सीमा देवी, बिमला देवी, भिन्द्री देवी, लता देवी, वंदना देवी इत्यादि लोग मौजूद थे।
जिला मण्डी से सम्बंध रखने वाले दीपू हिमाचली का नया गीत "काशी जाणां" का विमोचन मण्डी में श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के प्रधान विश्वनाथ जी द्वारा किया गया। इस भजन को दीपू हिमाचली ने लिखा व गाया है भजन का संगीत शिमला के जाने माने संगीतकार प्रभू नेगी ने दिया है और कैमरा मैन नीरज कुमार ने सहयोग किया है। श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के प्रधान विश्वनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर दीपू हिमाचली द्वारा यह गीत बनाया गया है जो कि हिमाचल में पहला श्री गुरु रविदास जी का गीत है जो हिमाचली नाटी की ताल पर बना है, इस गीत में श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और सराहनीय कार्य किया है।
स्थानीय कलाकार दीपू हिमाचली ने कहा कि सतगुरु रविदास जी सारी दुनिया के गुरु हैं उन्होंने अपनी पवित्र वाणी से कई लोगों का उद्धार किया है व कई असमाजिक लोगों को सत्य का मार्ग बताया है तथा सभी वर्णों को समानता का संदेश दिया। कलाकार होने के नाते वर्ष में गुरु जी के लिए 1 गीत तो बना ही लेते हैं, दीपू ने बताया कि गुरु जी का हिमाचल में पहली बार इस तरह का भजन बनाया है। जिसे बनाने के लिए श्री गुरु रविदास प्रचारक मण्डली ने उनका भरपूर साथ दिया है ।इस भजन का फिल्मांकन पंडोह, मण्डी रविनगर, खलियार, व व्यास नदी के किनारे किया गया है। दीपू ने बताया कि वे अभी तक लगभग 30 गीतों का निर्देशन कर चुके हैं और सैंकड़ो गीत लिख चुके हैं व 8 गीत स्वंय गा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे हमेशा समाज को जागरूक करने से संबंधित गीत व धार्मिक गीत व हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गीत ही बनाते हैं। गीत के विमोचन के समय दीपू हिमाचली के साथ गुरु रविदास प्रचारक मण्डली के प्रधान विश्वनाथ, भारत, तुलसी देवी, विद्या देवी, सीमा देवी, बिमला देवी, भिन्द्री देवी, लता देवी, वंदना देवी इत्यादि लोग मौजूद थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -