- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 फरवरी [ शिवानी ] ! बारह दिनों के बाद लूणा में नए पुल की फेब्रिकेशन का काम शुरू हो गया। जिससे पूरे भरमौर जनजातीय उपमंडल के लोगों ने राहत की सांस ली है। गत चार फरवरी को भूस्खलन के कारण एन एच 154 ए पर बना लूणा पुल ध्वस्त हो गया था तब से भरमौर होली क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सडक़ सम्पर्क पूरी तरह से कट गया था। इन दिनों में भरमौर में ताजा सब्जी भी पांचवे दिन पहुंच सकी थी। अभी भी जरूरी जरूरी वस्तुएं पीठ पर उठाकर पुल के दूसरी तरफ पहुंचाई जा रही है। डीजल,पेट्रोल आदि की किल्लत भरमौर क्षेत्र में हो गई है लोग कैनियों में चम्बा से डीजल पेट्रोल लाकर काम चला रहे हैं। शीतकालीन स्कूलों के खुलने पर निचले क्षेत्रों में गए बच्चों व उनके अविभावकों को सामान पीठ पर उठाना पड़ रहा है। निचले क्षेत्रो को गए लोग अपने वाहनों को लूणा पुल से पीछे खड़ा कर आए है,जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं। नेशनल हाईवे के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन का कहना है कि एक सप्ताह में पुल को तैयार कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 16 फरवरी [ शिवानी ] ! बारह दिनों के बाद लूणा में नए पुल की फेब्रिकेशन का काम शुरू हो गया। जिससे पूरे भरमौर जनजातीय उपमंडल के लोगों ने राहत की सांस ली है। गत चार फरवरी को भूस्खलन के कारण एन एच 154 ए पर बना लूणा पुल ध्वस्त हो गया था तब से भरमौर होली क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सडक़ सम्पर्क पूरी तरह से कट गया था।
इन दिनों में भरमौर में ताजा सब्जी भी पांचवे दिन पहुंच सकी थी। अभी भी जरूरी जरूरी वस्तुएं पीठ पर उठाकर पुल के दूसरी तरफ पहुंचाई जा रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
डीजल,पेट्रोल आदि की किल्लत भरमौर क्षेत्र में हो गई है लोग कैनियों में चम्बा से डीजल पेट्रोल लाकर काम चला रहे हैं। शीतकालीन स्कूलों के खुलने पर निचले क्षेत्रों में गए बच्चों व उनके अविभावकों को सामान पीठ पर उठाना पड़ रहा है। निचले क्षेत्रो को गए लोग अपने वाहनों को लूणा पुल से पीछे खड़ा कर आए है,जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं।
नेशनल हाईवे के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन का कहना है कि एक सप्ताह में पुल को तैयार कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -