
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 28 अप्रैल [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं की समाज सेवी संस्था संस्कार सोसायटी का साधारण अधिवेशन 28 अप्रैल रविवार को प्रांजल पैलेस घुमारवीं में आयोजित किया गया । अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार समाज के लिये निरंतर काम करते रहना चाहिए , समाजिक काम करना ही संस्था का धेय है ये बात संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि 2008 से संस्था निरंतर काम कर रही है औऱ निरंतर आगे बड़ रही है संस्था में केवल मेंबरशिप देना ही सब कुछ नही है बल्कि समाज के उथान के लिए सुझाव दे और उन सुझावों को समाज लागू करना है । अगर हमारी एक कोशिश से कोई बच्चा आगे बढ़ा , कोई पौधा लगा होगा, कोई नशे से बाहर निकला हो या किसी गरीब जरूरतमंद को की मदत्त होने से काम बना तो वो संस्था के लिए बहुत बड़ी बात है । संस्था के अध्यक्ष कुंदन रतवान ने वर्ष 2023 -24 में संस्था द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों की जानकारी व संस्था द्वारा वर्षभर किए गए आय-व्यय का की पूर्ण जानकारी सभी सदस्यों के समक्ष रखी जायेगी। संस्था के महासचिव डॉ तिलक राज धर्माणी ने पूरे वर्ष के आय वये की जानकारी सबके समक्ष रही और वर्ष 2024-25 में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था वर्षभर छात्र सम्मान समारोह, संस्कार उत्सव, राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम, घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम, नशा निवारण, रक्तदान शिविर, निशुल्क कोचिंग कक्षाए, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसको लेकर अधिवेशन में चर्चा की गई । इस अधिवेशन में उपस्तिथ सदस्यों व अन्य उपस्तिथ लोगो में सुझाव दिए कि सोशल मीडिया से बच्चो को बचाना , नाश मुक्त समाज बनाना , खनन आने वाली बहुत बड़ी समस्या बनने वाली है, स्पोर्ट के बच्चो को भी समान्नित करना ,गरीब प्रतिभामान बच्चो के लिये 30 दिन की कोचिंग, साइबर क्राइम , आदि के बारे में भी संस्था को कुछ करना चाहिए। अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष अमृत लाल कतना, पट्टा पंचायत के उपप्रधान मनोज कुमार भंडारी, गतवाड पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा, घुमारवीं पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल शर्मा, संदयार पंचायत के उपप्रधान बिसन सिंह, भराड़ी ओल्ड स्टूडेंट असोसिएशन के महासचिव जयकिशन, तरसेम पठानिया, डॉ नरेश ठाकुर, संतोष, नारायण,सुनील चंदेल, सुनील शर्मा, रामश्वरूप शामा, प्यार सिंह, अनिल धर्माणी, बाबू लाल, संदीप धर्माणी, परवीन, सतीश मेहता, राजेश शामा, बाबू लाल, विजय शर्मा, बलदेव, आदि उपस्तिथ रहे।
बिलासपुर , 28 अप्रैल [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं की समाज सेवी संस्था संस्कार सोसायटी का साधारण अधिवेशन 28 अप्रैल रविवार को प्रांजल पैलेस घुमारवीं में आयोजित किया गया ।
अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार समाज के लिये निरंतर काम करते रहना चाहिए , समाजिक काम करना ही संस्था का धेय है ये बात संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि 2008 से संस्था निरंतर काम कर रही है औऱ निरंतर आगे बड़ रही है संस्था में केवल मेंबरशिप देना ही सब कुछ नही है बल्कि समाज के उथान के लिए सुझाव दे और उन सुझावों को समाज लागू करना है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अगर हमारी एक कोशिश से कोई बच्चा आगे बढ़ा , कोई पौधा लगा होगा, कोई नशे से बाहर निकला हो या किसी गरीब जरूरतमंद को की मदत्त होने से काम बना तो वो संस्था के लिए बहुत बड़ी बात है ।
संस्था के अध्यक्ष कुंदन रतवान ने वर्ष 2023 -24 में संस्था द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों की जानकारी व संस्था द्वारा वर्षभर किए गए आय-व्यय का की पूर्ण जानकारी सभी सदस्यों के समक्ष रखी जायेगी।
संस्था के महासचिव डॉ तिलक राज धर्माणी ने पूरे वर्ष के आय वये की जानकारी सबके समक्ष रही और वर्ष 2024-25 में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था वर्षभर छात्र सम्मान समारोह, संस्कार उत्सव, राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम, घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम, नशा निवारण, रक्तदान शिविर, निशुल्क कोचिंग कक्षाए, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसको लेकर अधिवेशन में चर्चा की गई ।
इस अधिवेशन में उपस्तिथ सदस्यों व अन्य उपस्तिथ लोगो में सुझाव दिए कि सोशल मीडिया से बच्चो को बचाना , नाश मुक्त समाज बनाना , खनन आने वाली बहुत बड़ी समस्या बनने वाली है, स्पोर्ट के बच्चो को भी समान्नित करना ,गरीब प्रतिभामान बच्चो के लिये 30 दिन की कोचिंग, साइबर क्राइम , आदि के बारे में भी संस्था को कुछ करना चाहिए।
अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष अमृत लाल कतना, पट्टा पंचायत के उपप्रधान मनोज कुमार भंडारी, गतवाड पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा, घुमारवीं पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल शर्मा, संदयार पंचायत के उपप्रधान बिसन सिंह, भराड़ी ओल्ड स्टूडेंट असोसिएशन के महासचिव जयकिशन, तरसेम पठानिया, डॉ नरेश ठाकुर, संतोष, नारायण,सुनील चंदेल, सुनील शर्मा, रामश्वरूप शामा, प्यार सिंह, अनिल धर्माणी, बाबू लाल, संदीप धर्माणी, परवीन, सतीश मेहता, राजेश शामा, बाबू लाल, विजय शर्मा, बलदेव, आदि उपस्तिथ रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -