
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! 22 अप्रैल, [ राकेश शर्मा ] ! झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में देश उन्नति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मोदी सरकार का 10 वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। इस अवधि में समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रधानमंत्री का मानना है कि महिलाओं, किसानों, मजदूरों और युवाओं की कोई जाति नही होती। इसीलिए मोदी सरकार ने अपनी सभी योजनाओं में इन वर्गों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के घोषणा पत्र में भी इन चारों वर्गों पर विशेष फोकस किया गया है। झंडूता विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के तहत सोमवार को जीतराम कटवाल ने गालियां व निहाण पंचायतों का दौरा किया। इन पंचायतों के तुंगड़ी गांव में इस्माइल खान, संतोष कुमारी व विशंभर दत्त, कजैल में उपेंद्र सिंह और रैली में सुभाष चंद व नंदकिशोर के घर तथा कजैल में सामुदायिक भवन व निहाण में निहाणेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट का मुख और विकास का रुख गांवों की ओर मोड़ा है। इसी की बदौलत झंडूता विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। सड़कों का नेटवर्क मजबूत हुआ है। पिछले सवा छह वर्षों में इस क्षेत्र में 9 पुल बनाए गए हैं, जिससे दूरियां कम होने के साथ ही लोगों के समय की बचत हो रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झंडूता के लिए 8 सड़कें मंजूर हुई हैं। इनमें भल्लू-सुकड़ी-कजैल-बरोहा सड़क के विस्तारीकरण का कार्य भी शामिल है। घुमारवीं-बरठीं-शाहतलाई को मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड बनाने के लिए भी केंद्र से बजट मुहैया करवाया गया है। यह सभी कार्य केंद्र सरकार के सहयोग और जनहितैषी नीतियों का ही परिणाम है। जीतराम कटवाल ने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी सभी गारंटियों की गारंटी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की गारंटियां केवल वोट बटोरने तक सीमित हैं। महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने, 80 व 100 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध और 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने जैसी सभी गारंटियां झूठ का पुलिंदा साबित हुई हैं। इसी वजह से लोगों का मोह कांग्रेस से पूरी तरह भंग हो गया है। प्रधानमंत्री ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। देश के प्रति उनके इस संकल्प को पूरा करने में झंडूता की जनता भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को इस विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 31 हजार वोटों की बढ़त दिलाई जाएगी। इन कार्यक्रमों के दौरान कजैल गांव के अली मोहम्मद, रफी मोहम्मद, बशीर मोहम्मद, इलियास खान, मुख्तयार दीन, मजीदां बीबी, मुख्तयारी बीबी, सीमा बीबी, नीतू बीबी और जबीदा बीबी ने मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा। जीतराम कटवाल ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
झंडूता विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के तहत सोमवार को जीतराम कटवाल ने गालियां व निहाण पंचायतों का दौरा किया। इन पंचायतों के तुंगड़ी गांव में इस्माइल खान, संतोष कुमारी व विशंभर दत्त, कजैल में उपेंद्र सिंह और रैली में सुभाष चंद व नंदकिशोर के घर तथा कजैल में सामुदायिक भवन व निहाण में निहाणेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट का मुख और विकास का रुख गांवों की ओर मोड़ा है।
इसी की बदौलत झंडूता विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। सड़कों का नेटवर्क मजबूत हुआ है। पिछले सवा छह वर्षों में इस क्षेत्र में 9 पुल बनाए गए हैं, जिससे दूरियां कम होने के साथ ही लोगों के समय की बचत हो रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झंडूता के लिए 8 सड़कें मंजूर हुई हैं। इनमें भल्लू-सुकड़ी-कजैल-बरोहा सड़क के विस्तारीकरण का कार्य भी शामिल है। घुमारवीं-बरठीं-शाहतलाई को मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड बनाने के लिए भी केंद्र से बजट मुहैया करवाया गया है। यह सभी कार्य केंद्र सरकार के सहयोग और जनहितैषी नीतियों का ही परिणाम है।
जीतराम कटवाल ने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी सभी गारंटियों की गारंटी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की गारंटियां केवल वोट बटोरने तक सीमित हैं। महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने, 80 व 100 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध और 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने जैसी सभी गारंटियां झूठ का पुलिंदा साबित हुई हैं। इसी वजह से लोगों का मोह कांग्रेस से पूरी तरह भंग हो गया है।
प्रधानमंत्री ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। देश के प्रति उनके इस संकल्प को पूरा करने में झंडूता की जनता भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को इस विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 31 हजार वोटों की बढ़त दिलाई जाएगी।
इन कार्यक्रमों के दौरान कजैल गांव के अली मोहम्मद, रफी मोहम्मद, बशीर मोहम्मद, इलियास खान, मुख्तयार दीन, मजीदां बीबी, मुख्तयारी बीबी, सीमा बीबी, नीतू बीबी और जबीदा बीबी ने मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा। जीतराम कटवाल ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -