
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 20 अप्रैल [ राकेश शर्मा ] ! लोकसभा चुनावों को सामने देखकर प्रदेश सरकार के रथ के पहिओं के खुल जाने के कारण सुक्खू सरकार का फिर से डेढ़ वर्ष बाद महिलाओं को ठगने का शिगुफा छोड़कर ठगी के ऊपर ठगी करने के अलावा और कुछ नहीं है। यह बात भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कसारू गांव में अपने दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एक तो सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के लिए महिलाओं को एक होला, दो होला, चार होला गुणा 1500 रूपए प्रतिमाह और कैबिनेट की पहली बैठक से देने की गारंटी दी थी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता में काबिज होने के बाद डेढ़ वर्ष तक कुछ नहीं कर पाई और 18 वर्ष से ऊपर की युवती और महिलाओं के एक होला व चार होला का सब्जबाग दिखाने वाली कांग्रेस अब उस पर तरह-तरह के नियम थोपकर प्रदेश की मातृशक्ति का अपमान कर रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना बजट के फिर से मातृशक्ति की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है। अगर कांग्रेस अपने गारंटी के लिए बचनबद्ध होती तो 2024-25 के बजट में इसका प्रावधान करती, लेकिन चुनावों को सामने देख कांग्रेस सरकार ने सोची समझी चाल के तहत फिर से मातृशक्ति को गुमराह करने की जो योजना बनाई है वह पूरी तरह से विफल होगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि इसी तरह सुक्खू सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं, 100 लीटर दूध व दो रूपए किलो गोबर खरीदने के नाम पर व 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की झूठी गारंटी से किसानों और फल उत्पादकों को फलों का मूल्य फल उत्पादकों द्वारा निर्धारित करने से उनके साथ भी ठगी है। जिसका खामियाजा लोकसभा के चुनावों एवं विधानसभा के उपचुनावों में भगतना पड़ेगा। .इस मौके पर अशोक पठानिया, भाग सिंह पटियाल, लछमन, राजेश राव, सूकां राव व रणवीर पटियाल सहित अन्य उपस्थित
बिलासपुर , 20 अप्रैल [ राकेश शर्मा ] ! लोकसभा चुनावों को सामने देखकर प्रदेश सरकार के रथ के पहिओं के खुल जाने के कारण सुक्खू सरकार का फिर से डेढ़ वर्ष बाद महिलाओं को ठगने का शिगुफा छोड़कर ठगी के ऊपर ठगी करने के अलावा और कुछ नहीं है।
यह बात भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कसारू गांव में अपने दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एक तो सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के लिए महिलाओं को एक होला, दो होला, चार होला गुणा 1500 रूपए प्रतिमाह और कैबिनेट की पहली बैठक से देने की गारंटी दी थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता में काबिज होने के बाद डेढ़ वर्ष तक कुछ नहीं कर पाई और 18 वर्ष से ऊपर की युवती और महिलाओं के एक होला व चार होला का सब्जबाग दिखाने वाली कांग्रेस अब उस पर तरह-तरह के नियम थोपकर प्रदेश की मातृशक्ति का अपमान कर रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना बजट के फिर से मातृशक्ति की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है। अगर कांग्रेस अपने गारंटी के लिए बचनबद्ध होती तो 2024-25 के बजट में इसका प्रावधान करती, लेकिन चुनावों को सामने देख कांग्रेस सरकार ने सोची समझी चाल के तहत फिर से मातृशक्ति को गुमराह करने की जो योजना बनाई है वह पूरी तरह से विफल होगी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि इसी तरह सुक्खू सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं, 100 लीटर दूध व दो रूपए किलो गोबर खरीदने के नाम पर व 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की झूठी गारंटी से किसानों और फल उत्पादकों को फलों का मूल्य फल उत्पादकों द्वारा निर्धारित करने से उनके साथ भी ठगी है।
जिसका खामियाजा लोकसभा के चुनावों एवं विधानसभा के उपचुनावों में भगतना पड़ेगा। .इस मौके पर अशोक पठानिया, भाग सिंह पटियाल, लछमन, राजेश राव, सूकां राव व रणवीर पटियाल सहित अन्य उपस्थित
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -