
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! चिट्टे का कारोबार करने वालो के लिये सख्त कानून बनाये सरकार और एक बार चिट्टे के पकड़े जाने पर , उसके पास चाहे कम ही मात्रा क्यों न हो उसे जेल होनी चाहिए ये बात संस्कार संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने ग्राम पंचायत भराड़ी केचलालडू में पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मंडल व स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान के तहत संस्था घुमारवीं की हर पंचायत और शिक्षण संस्थानों में जाकर नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक कर रही है । उन्होंने कहा कि हमे आने वाली पीढ़ी को चिट्टे के नशे से बचाना होगा ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य ठीक रहे । हमें बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहना होगा ताकि वो जब स्कूल कॉलेज से घर आये तो अपने माता पिता के साथ बीते दिन हर बात को सांझा करे और वह दिन में किस किस से मिलता है ये सब बताए । उन्होंने गाँव के बड़े बजुर्गो से निवेदन किया कि अगर कोई गाँव अनजान व्यक्ति आता है तो उससे पूछताछ जरूर करे कि वो कौन है, कहा ये आया और किस से मिलने आया हुआ है ऐसा करने से चिट्टा बेचने वालों को भी डर होगा कि इस गाँव मे लोग पूछताछ करते है जिस डर से वो गांव में नही आएंगे । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चलालडू के उप प्रधान संजीव चौधरी,गतवाड़ उप प्रधान अजय शर्मा,सुनील दत्त शर्मा, बाबू लाल धर्माणी,महिला मंडल प्रधान विमला देवी,अमरती देवी,कमला देवी,संतोष,रीना देवी,सुनीता ,शिला देवी ,शालू देवी ब्रह्ममी देवी आदि उपस्तिथ रहे ।
बिलासपुर ! चिट्टे का कारोबार करने वालो के लिये सख्त कानून बनाये सरकार और एक बार चिट्टे के पकड़े जाने पर , उसके पास चाहे कम ही मात्रा क्यों न हो उसे जेल होनी चाहिए ये बात संस्कार संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने ग्राम पंचायत भराड़ी केचलालडू में पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मंडल व स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान के तहत संस्था घुमारवीं की हर पंचायत और शिक्षण संस्थानों में जाकर नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक कर रही है ।
उन्होंने कहा कि हमे आने वाली पीढ़ी को चिट्टे के नशे से बचाना होगा ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य ठीक रहे । हमें बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहना होगा ताकि वो जब स्कूल कॉलेज से घर आये तो अपने माता पिता के साथ बीते दिन हर बात को सांझा करे और वह दिन में किस किस से मिलता है ये सब बताए । उन्होंने गाँव के बड़े बजुर्गो से निवेदन किया कि अगर कोई गाँव अनजान व्यक्ति आता है तो उससे पूछताछ जरूर करे कि वो कौन है, कहा ये आया और किस से मिलने आया हुआ है ऐसा करने से चिट्टा बेचने वालों को भी डर होगा कि इस गाँव मे लोग पूछताछ करते है जिस डर से वो गांव में नही आएंगे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चलालडू के उप प्रधान संजीव चौधरी,गतवाड़ उप प्रधान अजय शर्मा,सुनील दत्त शर्मा, बाबू लाल धर्माणी,महिला मंडल प्रधान विमला देवी,अमरती देवी,कमला देवी,संतोष,रीना देवी,सुनीता ,शिला देवी ,शालू देवी ब्रह्ममी देवी आदि उपस्तिथ रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -