
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 08 मार्च [ राकेश शर्मा ] ! जानकारी के अनुसार,पुलिस थाना घुमारवी के अंतर्गत आने वाले गाँव फटोह के श्याम लाल ने बताया कि, शाम के समय उनका बेटा अपने काम से घर वापिस आया था। उस समय घर पर इसकी पत्नी व छोटा बेटा मौजूद थे,और वह खेत से घर पहुंचा तो गऊशाला के पास इसे इसकी पत्नी ने आकर बतलाया कि उसके बड़े बेटे ने बाथरुम का दरवाजा बंद कर लिया है, और वह अब दरवाजा नहीं खोल रहा है । जिस पर इसने लोहा की रॉड से दरवाजा तोड़ कर अंदर बाथरुम में गया तो देखा कि अंकुश टॉयलेट सीट के पास ओंधे मुंह गिरा पड़ा था जिस पर इसने शोर मचाया व लोगों को इक्टठा कर यह अपने बेटे को उपचार के लिये घुमारवीअस्पताल ले आया। जहां पर चिकितशक ने उसे चैक करने के बाद मृत घोषित किया। घुमारवी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मृतक की पहचान अंकुश मैहता(30) पुत्र श्याम लाल मैहता गांव फटोह डा. भगेड़ के रुप में हुई हैं। मामले की पुष्टि डीसीपी चंद्रपाल सिंह ने की है।
बिलासपुर , 08 मार्च [ राकेश शर्मा ] ! जानकारी के अनुसार,पुलिस थाना घुमारवी के अंतर्गत आने वाले गाँव फटोह के श्याम लाल ने बताया कि, शाम के समय उनका बेटा अपने काम से घर वापिस आया था।
उस समय घर पर इसकी पत्नी व छोटा बेटा मौजूद थे,और वह खेत से घर पहुंचा तो गऊशाला के पास इसे इसकी पत्नी ने आकर बतलाया कि उसके बड़े बेटे ने बाथरुम का दरवाजा बंद कर लिया है, और वह अब दरवाजा नहीं खोल रहा है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिस पर इसने लोहा की रॉड से दरवाजा तोड़ कर अंदर बाथरुम में गया तो देखा कि अंकुश टॉयलेट सीट के पास ओंधे मुंह गिरा पड़ा था जिस पर इसने शोर मचाया व लोगों को इक्टठा कर यह अपने बेटे को उपचार के लिये घुमारवीअस्पताल ले आया।
जहां पर चिकितशक ने उसे चैक करने के बाद मृत घोषित किया। घुमारवी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
मृतक की पहचान अंकुश मैहता(30) पुत्र श्याम लाल मैहता गांव फटोह डा. भगेड़ के रुप में हुई हैं। मामले की पुष्टि डीसीपी चंद्रपाल सिंह ने की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -