
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी लाभार्थियों को दो श्रेणी में विभाजित किया है पहली श्रेणी में 45 साल से उपर से अधिक के सभी पात्र लाभार्थी, पहली व दूसरी खुराक के लिए, भारत सरकार द्वारा नामित सभी हैल्थ केयर वर्कर तथा सभी फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। इसमें विषेश रुप से अक्षम व्यक्तियों, सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापक, पशुपालन, टैलीकाॅम, फायर, फाॅरेस्ट, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, इंष्योरैंस, पावर एंड पावर प्रोजैक्ट, पोस्टल, इंडस्ट्रीज, फूड एंड सप्लाई, ट्रेजरी विभाग के कर्मी, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति, वकील, रेलवे, एनसीसी कैडेट, 18 साल से उपर के कैदी, टूूरिज्म, कोविड डयूटी करने वाले स्वैच्छिक लोग, सभी दूध पिलाने वाली माताएं, लेबर डिपार्टमैंट आदि के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिकता समूह जो सरकार द्वारा नामित किए गए हैं तथा दूसरी श्रेणी के लिए अभी टीकाकरण नहीं हो रहा है। अभी पहली श्रेणी जैसे उपरोक्त में बताया गया है उन्हीं को टीका लगेगा। 15.7.2021 को 45 वर्ष से उपर के लोगों का टीकाकरण उप स्वास्थ्य केन्द्र बाडी मझेडवां में होगा तथा नागरिक चिकित्साल्य बरठीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरोतन, भेडी उप स्वास्थ्य केन्द्र नघ्यार, ढोलग, बल्ही मलेटा, धनी में होगा। राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर बिलासपुर नागरिक चिकित्साल्य मारकंड आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र नागे ठाकुर, कंदरौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपूरा, छडोल उप स्वास्थ्य केन्द्र लखनू, तनवौल, मजारी, नकराना, बैरी, टेपरा, तरेड, चांदपुर-1, सलनू में होगा। जिला से अव तक 190959 लोगों के सैंपल ब्व्टप्क्.19 के लिए लैव जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए, उनमें से 177937 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 12788 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटीव आई है। 233 सैंपलों की रिपोर्ट आना वाकी है। 12623 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चूके हैं। 60 वर्ष से उपर के लोगो को अब तक पहली डोज 51567 लोगों को दी गई तथा दूसरी डोज 30066 लोगों को दी गई। 45 से 59 वर्ष तक पहली डोज 66821 व दूसरी डोज 31526 लोंगो को दी गई और 18 से 44 साल के लोगों को पहली डोज 73847 व दूसरी डोज 19 को लगाई गई । कुल मिलाकर 253846 डोजिस (टीके) जिले में लगे । उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अब तक किसी को भी टीका लगाने से जिले में कोई गम्भीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है। टीकाकरण के बाद मामूली बुखार, टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं इसलिए हम व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधा घंटा अपनी निगरानी में रखते हैं, घर जाने से पहले मरीज को एक हैल्पलाइन नंबर भी देते हैं कुछ भी होने पर वैक्सीन लगवाने वाले को वहां से मदद मिल जाती है। उन्होंने बताया कि आम जनता को सरकार द्वारा बताऐ सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों, जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी, हैंड हाईजीन आदि सभी कोविड नियमों का पालन जरुर करना चाहिए क्योंकि आज कल भी कोरोना के मरीज आ रहे हैं सभी से अनुरोध किया जाता है कि एहतिहात बरतें अफवाहो पर ध्यान न दें कोविड नियमों का पालन करें, खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो वो खुद ही घर पर अपने आप को अलग कर दें व तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारी डाॅक्टर व आशा कार्यकता से सम्पर्क करें व जांच करा लें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -