
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! आबकारी एवं कराधान विभाग ने बद्दी और ढेरोंवाल टोल बैरियरों की नीलामी कर दी है। बद्दी टोल बैरियर को जितेंद्र एसोसिएट कंपनी ने और ढेरोंवाल बैरियर को राणा इंटरप्राइसिस कंपनी ने अधिक बोली लगा कर अपने नाम किया है। बद्दी बैरियर में सनसिटी, शाहपुर और बरोटीवाला शामिल हैं। जबकि ढेरोंवाला में दभोटा और बघेरी को शामिल किया गया है। बद्दी के बीबीएनआईए हाल में आयोजित नीलामी प्रक्रिया आयुक्त राजीव डोगरा और एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की देखरेख में हुई। इस मौके पर सहायक आयुक्त टीआर राणा और उप आयुक्त वरुण कटोच भी उपस्थित रहे। बद्दी बैरियर के लिए सरकारी मूल्य 9.60 करोड़ था। इस बैरियर के लिए बोली में 13 लोगों ने भाग लिया। इसमें जितेंद्रा एसोसिएट ने सबसे अधिक 14.11 करोड़ बोली लगाई। जिस पर विभाग ने बद्दी बैरियर का ठेका जितेंद्रा एसोसिएट के नाम किया गया । ढेरोंवाल बैरियर के लिए सरकारी मूल्य 6.18 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया था। इसमें दो लोगों ने ही भाग लिया, राणा इंटरप्राइसिस ने सबसे अधिक बोली 6.25 करोड़ लगा कर ठेका अपने नाम किया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि बद्दी टोल बैरियर जितेंद्रा एसोसिएट ने 14.25 करोड़ और ढेरोंवाल बैरियर 6.25 करोड़ रूपये मे राणा इंटरप्राइसिस ने नीलामी मे अपने नाम किया।
बद्दी ! आबकारी एवं कराधान विभाग ने बद्दी और ढेरोंवाल टोल बैरियरों की नीलामी कर दी है। बद्दी टोल बैरियर को जितेंद्र एसोसिएट कंपनी ने और ढेरोंवाल बैरियर को राणा इंटरप्राइसिस कंपनी ने अधिक बोली लगा कर अपने नाम किया है। बद्दी बैरियर में सनसिटी, शाहपुर और बरोटीवाला शामिल हैं। जबकि ढेरोंवाला में दभोटा और बघेरी को शामिल किया गया है।
बद्दी के बीबीएनआईए हाल में आयोजित नीलामी प्रक्रिया आयुक्त राजीव डोगरा और एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की देखरेख में हुई। इस मौके पर सहायक आयुक्त टीआर राणा और उप आयुक्त वरुण कटोच भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बद्दी बैरियर के लिए सरकारी मूल्य 9.60 करोड़ था। इस बैरियर के लिए बोली में 13 लोगों ने भाग लिया। इसमें जितेंद्रा एसोसिएट ने सबसे अधिक 14.11 करोड़ बोली लगाई। जिस पर विभाग ने बद्दी बैरियर का ठेका जितेंद्रा एसोसिएट के नाम किया गया । ढेरोंवाल बैरियर के लिए सरकारी मूल्य 6.18 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया था। इसमें दो लोगों ने ही भाग लिया, राणा इंटरप्राइसिस ने सबसे अधिक बोली 6.25 करोड़ लगा कर ठेका अपने नाम किया।
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि बद्दी टोल बैरियर जितेंद्रा एसोसिएट ने 14.25 करोड़ और ढेरोंवाल बैरियर 6.25 करोड़ रूपये मे राणा इंटरप्राइसिस ने नीलामी मे अपने नाम किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -