
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
नालागढ़ ! जल शक्ति उपमंडल रामशहर अंतर्गत कवाच खड्ड में राज्य सरकार की योजना पर्वत धारा के अंतर्गत बांध बनाया जाएगा। विभाग द्वारा इसकी निविदा आमंत्रित कर ली गई है। टैडऱ अवार्ड होने के पश्चात इसका कार्य शुरु किया जाएगा। उपमंडल रामशहर के सहायक अभियंता अभिषेक कपिल ने इसकी जानकारी दी । बता दे कि जिला सोलन की ग्राम पंचायत चूवार एवं मटूली के दर किनार क्षेत्र के महम कवाच नदी में चैक डैम का कार्य युद्धस्तर पर जल्दी ही शुरु होने वाला है। इस चैक डैम पर करीब 4.5 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। अभिषेक कपिल ने बताया कि चैक डैम के बनने से जहां जनता को पेयजल व सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल मुहैया होगी। वहीं पर्यटक की दृष्टि से इस क्षेत्र को सुंदरता व खुशहाल व स्वरोजगार के कई साधन मुहैया होगें। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता कपिल ने बताया कि इसके चैकडैम का कार्य डेढ़ महीने के अंदर- अंदर कार्य को शुरू किया जाएगा। इस नदी पर डैम बनाके साथ लगते गांव महादेव, मटूली, जाण्डू, मसौल, मनलोग खुर्द व साथ लगते अन्य छोटे- छोटे गांवों को लिफ्ट स्कीम के द्वारा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति भी मुहैया करवाई जाएगी। इसका संपूर्ण कार्य डेढ़ वर्ष के अंदर- अंदर पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा नालागढ़ के विस क्षेत्र की पहाड़ी पंचायत मितियों गांव के हजारों लोगों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निजात पाएंगे। इसके लिए जल शक्ति विभाग शीघ्र ही मितियों के लिए 4.5 करोड़ रुपए की लिफ्ट स्कीम का टेंडर व बजट स्वीकृत हो चुका है। उक्त स्कीम को रामशहर की लिफ्ट स्कीम तर्ज पर विकसित की जाएगी। इस स्कीम को चिकनी नदी नंगल प्लास्ड़ा में टयूब बैल लिफ्ट कर मितियों पेयजल लाया। गौर हो कि इससे पूर्व उक्त आपूर्ति आबंटित थी। मगर ग्रीष्म ऋतु में खडड में पानी का जलस्तर गिर जाने के कारण लोगों को पानी की बूंद के लिए मोहताज व टैंकर से हर वर्ष आपूर्ति मुहैया करवाई जाती थी। लेकिन इस लिफ्ट स्कीम के तय होने से मितियां के बाशिंदों को इस कभी भी पानी के लिए तरसने नहीं पड़ेगा और कई वर्षो कह समस्या पर विराम चिन्ह लग जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -