- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 23 फरवरी ! जिला कांगड़ा उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मिंता के गांव भटोली में बीती रात दुल्हन लेने आये लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों पर जानलेबा हमला कर दिया जिस कारण लड़की के दो चाचा व एक ताया को काफी चोटें आई हैं। पंचायत प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने बताया भटोली गांव में करीब 6 किलोमीटर दूर के गांव परौल की बारात आई थी इस दौरान रिबन कटाई उपरांत हुई छोटी सी झगड़े की बात ने इतना भयंकर रूप ले लिए की बारात में आये कुछ लोगों ने दुल्हन के चाचा व ताया पर जानलेबा हमला करते हुए घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट दुल्हन के परिजनों ने पुलिस चौकी रैहन में दर्ज करवा दी है। वहीं जांच अधिकारी संजीव ने बताया की शादी के दौरान हुई घटना में शादी वाली लड़की के दो चाचा व एक ताया को चोटें आई हैं जिनका मैडीकल करवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है उन्होंने बताया की शादी के दौरान हुई फोटोग्राफी के माध्यम से लड़की के परिजनों ने तीन हमलावरो की पहचान कर ली है बाकि इस घटना में कौन-कौन शामिल था इस पर अभी कुछ नही कहा जा सकता। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना घटने के बाद हमलावर तो वहां से भाग निकले लेकिन बाकि बारात वही पर रुकी रही व इस जिद्द पर अड़ी रही कि वो दुल्हन को साथ लेकर जाएगी लेकिन दुल्हन ने ही साथ जाने से मना कर दिया। जिस पर सुबह के बक्त बारात व दूल्हे को बिन दुल्हन के ही वापिस जाना पड़ा। वहीं शादी दौरान हुई उक्त घटना की क्षेत्र में काफी निंदा हो रही है लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि शादी के दौरान मारपीट को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि आने वाले समय में ऐसी घटिया हरकत करने की सोच रखने वाले लोगों में कानून का डर बना रहे। वहीं किसी की बेटी की आंखों में आंसू न आ पाए । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
धर्मशाला , 23 फरवरी ! जिला कांगड़ा उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मिंता के गांव भटोली में बीती रात दुल्हन लेने आये लड़के वालों ने लड़की के परिवार के सदस्यों पर जानलेबा हमला कर दिया जिस कारण लड़की के दो चाचा व एक ताया को काफी चोटें आई हैं। पंचायत प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने बताया भटोली गांव में करीब 6 किलोमीटर दूर के गांव परौल की बारात आई थी इस दौरान रिबन कटाई उपरांत हुई छोटी सी झगड़े की बात ने इतना भयंकर रूप ले लिए की बारात में आये कुछ लोगों ने दुल्हन के चाचा व ताया पर जानलेबा हमला करते हुए घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट दुल्हन के परिजनों ने पुलिस चौकी रैहन में दर्ज करवा दी है।
वहीं जांच अधिकारी संजीव ने बताया की शादी के दौरान हुई घटना में शादी वाली लड़की के दो चाचा व एक ताया को चोटें आई हैं जिनका मैडीकल करवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है उन्होंने बताया की शादी के दौरान हुई फोटोग्राफी के माध्यम से लड़की के परिजनों ने तीन हमलावरो की पहचान कर ली है बाकि इस घटना में कौन-कौन शामिल था इस पर अभी कुछ नही कहा जा सकता।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना घटने के बाद हमलावर तो वहां से भाग निकले लेकिन बाकि बारात वही पर रुकी रही व इस जिद्द पर अड़ी रही कि वो दुल्हन को साथ लेकर जाएगी लेकिन दुल्हन ने ही साथ जाने से मना कर दिया। जिस पर सुबह के बक्त बारात व दूल्हे को बिन दुल्हन के ही वापिस जाना पड़ा। वहीं शादी दौरान हुई उक्त घटना की क्षेत्र में काफी निंदा हो रही है लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि शादी के दौरान मारपीट को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि आने वाले समय में ऐसी घटिया हरकत करने की सोच रखने वाले लोगों में कानून का डर बना रहे। वहीं किसी की बेटी की आंखों में आंसू न आ पाए ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -