- विज्ञापन (Article Top Ad) -
डलहौजी , 19 फरवरी [ सुभाष महाजन ] ! डलहौजी छावनी की मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने बताया की इस साल 30 अप्रैल को देश के 57 छावनी बोर्ड मैं साधारण निर्वाचन होगा जिसकी अधिसूचना भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने जारी की है। मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने डलहौजी छावनी के बारे में बताया कि यहां पर 6 वार्ड हैं उन्होंने बताया नामांकन भरने की तिथि और नामांकन वापस लेने की तिथि और कितने वार्ड रिजर्व होंगे यह सब आने वाले दिनों में पता लग जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव डायरेक्ट होगा या जीते हुए पार्षद चुनेंगे तो इस बारे में उन्होंने बताया कि इस बारे में आने वाले दिनों में पता लगेगा। यहां यह बताते चलें कि पूरे देश में लगभग 62 छावनीया है इनमें से 57 छाबनियों मैं 30 अप्रैल को सुधारण निर्वाचन होगा जिसमें हिमाचल प्रदेश की भी कुछ छावनीया है। इस साधारण निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद डलहौजी छावनी में चुनाव लड़ने वालों के चेहरे खिल उठे है और उन्होंने इसका स्वागत भी किया है और रक्षा मंत्रालय का धन्यवाद भी किया है। यहां यह बताते चलें कि डलहौजी छावनी में पिछला साधारण चुनाव 2014 को हुआ था उसके बाद अब 2023 को साधारण चुनाव होगा। यहां यह भी बताते चलें कि 2014 के बाद डलहौजी छावनी की जनसंख्या में कमी आई है इसलिए मौजूदा 6 वार्ड की संख्या कम भी की जा सकती है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
डलहौजी , 19 फरवरी [ सुभाष महाजन ] ! डलहौजी छावनी की मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने बताया की इस साल 30 अप्रैल को देश के 57 छावनी बोर्ड मैं साधारण निर्वाचन होगा जिसकी अधिसूचना भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने जारी की है।
मुख्य अधिशासी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन ने डलहौजी छावनी के बारे में बताया कि यहां पर 6 वार्ड हैं उन्होंने बताया नामांकन भरने की तिथि और नामांकन वापस लेने की तिथि और कितने वार्ड रिजर्व होंगे यह सब आने वाले दिनों में पता लग जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जब उनसे पूछा गया कि वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव डायरेक्ट होगा या जीते हुए पार्षद चुनेंगे तो इस बारे में उन्होंने बताया कि इस बारे में आने वाले दिनों में पता लगेगा।
यहां यह बताते चलें कि पूरे देश में लगभग 62 छावनीया है इनमें से 57 छाबनियों मैं 30 अप्रैल को सुधारण निर्वाचन होगा जिसमें हिमाचल प्रदेश की भी कुछ छावनीया है।
इस साधारण निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद डलहौजी छावनी में चुनाव लड़ने वालों के चेहरे खिल उठे है और उन्होंने इसका स्वागत भी किया है और रक्षा मंत्रालय का धन्यवाद भी किया है।यहां यह बताते चलें कि डलहौजी छावनी में पिछला साधारण चुनाव 2014 को हुआ था उसके बाद अब 2023 को साधारण चुनाव होगा।
यहां यह भी बताते चलें कि 2014 के बाद डलहौजी छावनी की जनसंख्या में कमी आई है इसलिए मौजूदा 6 वार्ड की संख्या कम भी की जा सकती है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -