- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जवाली ! पंजाब-चंडीगढ़ के गवर्नर बीपी सिंह बदनोर ने सोमवार को पौंग झील के मध्य में स्थित टापू रेन्सर दी गढ़ी का भ्रमण किया तथा टापू सहित प्रवासी पक्षियों को निहारा। इससे पहले पौंग बांध पर गवर्नर बीपी सिंह बदनोर का एसडीएम जवाली सलीम आजम द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया और पुलिसदल द्वारा सलामी दी गई। पंजाब-चंडीगढ़ के गवर्नर बीपी सिंह बदनोर ने कहा कि सच में ही पौंग झील के मध्य में स्थित यह टापू काफी रोचक है तथा प्रवासी पक्षियों की आमद से झील काफी गुलजार है। उन्होंने रेन्सर दी गढ़ी टापू को चारों तरफ घूमकर निहारा व रेन्सर दी गढ़ी में रेस्ट हाउस सहित अन्य सुविधाओं को लेकर वन्य प्राणी विभाग की सराहना भी की।
जवाली ! पंजाब-चंडीगढ़ के गवर्नर बीपी सिंह बदनोर ने सोमवार को पौंग झील के मध्य में स्थित टापू रेन्सर दी गढ़ी का भ्रमण किया तथा टापू सहित प्रवासी पक्षियों को निहारा। इससे पहले पौंग बांध पर गवर्नर बीपी सिंह बदनोर का एसडीएम जवाली सलीम आजम द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया और पुलिसदल द्वारा सलामी दी गई। पंजाब-चंडीगढ़ के गवर्नर बीपी सिंह बदनोर ने कहा कि सच में ही पौंग झील के मध्य में स्थित यह टापू काफी रोचक है तथा प्रवासी पक्षियों की आमद से झील काफी गुलजार है। उन्होंने रेन्सर दी गढ़ी टापू को चारों तरफ घूमकर निहारा व रेन्सर दी गढ़ी में रेस्ट हाउस सहित अन्य सुविधाओं को लेकर वन्य प्राणी विभाग की सराहना भी की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -