- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जंजैहली ! मंगलवार को ग्राम पंचायत जंजैहली में बाल विकास परियोजना अधिकारी सराज ने एक जागरूकता रैली निकाली । जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मशाल यात्रा पूरे जंजैहली बाजार में निकाली गई । इस मशाल यात्रा में करीब 6 पंचायतों की महिला मंडल,आंगनवाड़ी वर्कज ने भाग लिया । संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवक राम ने जानकारी दी कि इस यात्रा का आगज 26 जनवरी को मंडी में मंत्री गोविंद ठाकुर के द्वारा किया गया था । यह यात्रा पूरे मंडी जिला के 54 स्थानों पर होगी । इस यात्रा का मुख्य उद्धेश्य बेटियों का उच्च शिक्षा तक पहुंचाना , महिला सुरक्षा, गिरता लिंगानुपात , महिला उत्पीडऩ , दहेज प्रथा आदी कुरीतियों को लेका ये मशाल यात्रा निकाली जा रही है । उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मशाल रैली छतरी में आयोजित की जा रही है । यह मशाल यात्रा 22 फरवरी तक चलती रहेगी । 22 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर यह मशाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवक राम ठाकुर संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,ज्ञान शर्मा , जंजैहली की प्रधान अहिल्या कुमारी, धार जरोल की प्रधान कला देवी ,एलएसयू स्नेह लता ,लंबा थाच वृत्त की पर्यवेक्षक, विमला शर्मा जंजैहली पर्यवेक्षक वृत्त, मीना ठाकुर स्थानीय महिला मंडल आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल हुए ।
जंजैहली ! मंगलवार को ग्राम पंचायत जंजैहली में बाल विकास परियोजना अधिकारी सराज ने एक जागरूकता रैली निकाली । जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मशाल यात्रा पूरे जंजैहली बाजार में निकाली गई । इस मशाल यात्रा में करीब 6 पंचायतों की महिला मंडल,आंगनवाड़ी वर्कज ने भाग लिया । संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवक राम ने जानकारी दी कि इस यात्रा का आगज 26 जनवरी को मंडी में मंत्री गोविंद ठाकुर के द्वारा किया गया था । यह यात्रा पूरे मंडी जिला के 54 स्थानों पर होगी । इस यात्रा का मुख्य उद्धेश्य बेटियों का उच्च शिक्षा तक पहुंचाना , महिला सुरक्षा, गिरता लिंगानुपात , महिला उत्पीडऩ , दहेज प्रथा आदी कुरीतियों को लेका ये मशाल यात्रा निकाली जा रही है । उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मशाल रैली छतरी में आयोजित की जा रही है । यह मशाल यात्रा 22 फरवरी तक चलती रहेगी । 22 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर यह मशाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवक राम ठाकुर संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,ज्ञान शर्मा , जंजैहली की प्रधान अहिल्या कुमारी, धार जरोल की प्रधान कला देवी ,एलएसयू स्नेह लता ,लंबा थाच वृत्त की पर्यवेक्षक, विमला शर्मा जंजैहली पर्यवेक्षक वृत्त, मीना ठाकुर स्थानीय महिला मंडल आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल हुए ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -