- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 19 अप्रैल, [ रीना सहोत्रा ] ! बीते दिन देर सांय पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत चांजु पुल के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार चुहड़ू राम पुत्र कुमार सिंह गांव जाखला तहसील चुराह जिला चंबा अपनी कार एचपी 44 5168 को लेकर नखरोड से चांजु की ओर जा रहा था, जैसे ही चुहड़ू राम चांजू पुल के पास अपनी कार को लेकर पहुंचा उसने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार नीचे नाले में जा गिरी । जिससे कार के तो परखच्चे हो गए लेकिन गाड़ी का चालक चुहड़ू राम बाल बाल बच गया। जिसको की गहरी चोटें आई है। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तथा घायल चालक को स्थानीय पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चालक की गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया । चालक चुहड़ू राम अभी उपचाराधीन है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार द्वारा की गई है।
चम्बा , 19 अप्रैल, [ रीना सहोत्रा ] ! बीते दिन देर सांय पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत चांजु पुल के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुहड़ू राम पुत्र कुमार सिंह गांव जाखला तहसील चुराह जिला चंबा अपनी कार एचपी 44 5168 को लेकर नखरोड से चांजु की ओर जा रहा था, जैसे ही चुहड़ू राम चांजू पुल के पास अपनी कार को लेकर पहुंचा उसने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार नीचे नाले में जा गिरी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिससे कार के तो परखच्चे हो गए लेकिन गाड़ी का चालक चुहड़ू राम बाल बाल बच गया। जिसको की गहरी चोटें आई है। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तथा घायल चालक को स्थानीय पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया ।
जहां चालक की गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया । चालक चुहड़ू राम अभी उपचाराधीन है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार द्वारा की गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -