- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जिला बिलासपुर में नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने पूरी तरह से नकेल कसना शुरू कर दी है ।आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है । ऐसी ही एक सफलता आज घुमारवीं के बाड़ी मझेडवा में एस आई यु टीम को मिली है ।टीम ने आज एक महिला व लड़के से चिट्टा ,अफीम व नशीली दवा पकड़ी है । इस टीम में संजीव पुंडीर और उनकी टीम में एच एच सी किशोर कुमार राकेश कुमार ,थाना घुमारवीं से अनिता कुमारी थे ।ये जब बरठी की तरफ जा रहे थे तो उन्हें एक लड़का और महिला के ऊपर शक हुआ ।यह सड़क से कुछ दूरी पर जंगल में बैठे हुए थे ।शक के आधार पर जब इन दोनों की तलाशी ली गई तो इनसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए । इनसे 3.67 ग्राम हीरोइन और 3.52 ग्राम अफीम इसके साथ नशे की 11 गोलियां बरामद की ओर नगदी ₹2900 पकड़ा गया। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं और लड़के की तलाश जोरो से जारी है। लड़का मौके पर से भाग गया था । पुलिस ने मादक पदार्थों की विभन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
जिला बिलासपुर में नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने पूरी तरह से नकेल कसना शुरू कर दी है ।आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है । ऐसी ही एक सफलता आज घुमारवीं के बाड़ी मझेडवा में एस आई यु टीम को मिली है ।टीम ने आज एक महिला व लड़के से चिट्टा ,अफीम व नशीली दवा पकड़ी है । इस टीम में संजीव पुंडीर और उनकी टीम में एच एच सी किशोर कुमार राकेश कुमार ,थाना घुमारवीं से अनिता कुमारी थे ।ये जब बरठी की तरफ जा रहे थे तो उन्हें एक लड़का और महिला के ऊपर शक हुआ ।यह सड़क से कुछ दूरी पर जंगल में बैठे हुए थे ।शक के आधार पर जब इन दोनों की तलाशी ली गई तो इनसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए । इनसे 3.67 ग्राम हीरोइन और 3.52 ग्राम अफीम इसके साथ नशे की 11 गोलियां बरामद की ओर नगदी ₹2900 पकड़ा गया। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं और लड़के की तलाश जोरो से जारी है। लड़का मौके पर से भाग गया था । पुलिस ने मादक पदार्थों की विभन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -