- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,07 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि पांचवे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी मनीषा और वर्षा जरयाल द्वारा पांचवे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार छठे दिन स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत मंगला के अंतर्गत गाँव ओडरा में सृजनात्मक कार्य किया गया । इस दौरान गाँव में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, पनिहार के आस पास सफाई की, कूड़ा-करकट हटाया, नदी किनारे साफ सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए गाँव के निर्माणाधीन रास्ते के निर्माण के लिए लाये गए पत्थरों को निर्माण स्थल तक पहुँचाया व गाँव को जाने के लिए बनाये जा रहे रास्ते को बनाने व चौड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया। सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जिला चम्बा के समन्वयक श्री दीपक शर्मा ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने स्वयंसेवियों को कौशल विकास, रोजगार हेतु जागरूक किया । उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना है । फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करते हुए दिन रात मेहनत करनी है । उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा पूछे गए उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए सम्भव निवारण किया । दीपक शर्मा जी ने स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश व भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही रोजगारपरक योजनाओं, ट्रैकिंग गाइड, स्कीइंग, सर्च और रेस्क्यू, पैरागलाईडिंग प्रशिक्षण, ग्रेजुएट ऐड ऑन कोर्स, ई ई ई कोर्स, के बारे में भी बताया । उन्होंने स्वयंसेवियों का कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित उचित मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर सचिन ठाकुर, स्टॉफ में मोनिका ठाकुर, रविंद्र सिंह, हितेश सलवानिया, संजय शर्मा, स्थानीय निवासियों में प्रेम लाल, सरबजीत, राजू, दीप, संतोष, कमला व स्वयंसेवियों में विशाल, दीक्षा, प्रियंका, तनिका, विजय, मुस्कान, अंशल, प्रिया चारुल, अश्विन, दिव्या ज्योति, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, अंशुल, कंचन, कनु, गायत्री, रेखा, रामदेई, बिंदिया, स्माइल शर्मा, दुनेश, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, तरुण, नवीन, विजय, पिंकू, चुना लोन, दीपक, कुलदीप, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
चम्बा ,07 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि पांचवे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी मनीषा और वर्षा जरयाल द्वारा पांचवे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें गाकर दिन की शुरुआत की ।
पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार छठे दिन स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत मंगला के अंतर्गत गाँव ओडरा में सृजनात्मक कार्य किया गया । इस दौरान गाँव में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं, पनिहार के आस पास सफाई की, कूड़ा-करकट हटाया, नदी किनारे साफ सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए गाँव के निर्माणाधीन रास्ते के निर्माण के लिए लाये गए पत्थरों को निर्माण स्थल तक पहुँचाया व गाँव को जाने के लिए बनाये जा रहे रास्ते को बनाने व चौड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया। सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जिला चम्बा के समन्वयक श्री दीपक शर्मा ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने स्वयंसेवियों को कौशल विकास, रोजगार हेतु जागरूक किया । उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना है ।
फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करते हुए दिन रात मेहनत करनी है । उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा पूछे गए उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए सम्भव निवारण किया । दीपक शर्मा जी ने स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश व भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही रोजगारपरक योजनाओं, ट्रैकिंग गाइड, स्कीइंग, सर्च और रेस्क्यू, पैरागलाईडिंग प्रशिक्षण, ग्रेजुएट ऐड ऑन कोर्स, ई ई ई कोर्स, के बारे में भी बताया । उन्होंने स्वयंसेवियों का कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित उचित मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर सचिन ठाकुर, स्टॉफ में मोनिका ठाकुर, रविंद्र सिंह, हितेश सलवानिया, संजय शर्मा, स्थानीय निवासियों में प्रेम लाल, सरबजीत, राजू, दीप, संतोष, कमला व स्वयंसेवियों में विशाल, दीक्षा, प्रियंका, तनिका, विजय, मुस्कान, अंशल, प्रिया चारुल, अश्विन, दिव्या ज्योति, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, अंशुल, कंचन, कनु, गायत्री, रेखा, रामदेई, बिंदिया, स्माइल शर्मा, दुनेश, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, तरुण, नवीन, विजय, पिंकू, चुना लोन, दीपक, कुलदीप, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -